'बिना शादी के मां बनोगी तो मुझे प्रॉब्लम नहीं', Navya Naveli से नानी Jaya Bachchan ने क्यों कही ये बात
बिग बी की नातिन नव्या नवेली नंदा अपनी नानी जया बच्चन के बेहद करीब हैं। जया हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इन सब के बीच अब जया बच्चन ने अपनी नातिन को कुछ ऐसी रिलेशनशिप एडवाइस दी हैं जिनके खूब चर्चा हो रहे हैं।
बॉलीवुड की दिग्गज
अभिनेत्री जया बच्चन बीतों कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं।
अभिनेत्री ने भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हो लेकिन अपने बयानों की वजह से वह
लगातार चर्चा में छाई रहती हैं। वहीं इस बार अमिताभ बच्चन की वाइफ ने अपनी नातिन
को कुछ ऐसी रिलेशनशिप एडवाइस दी है
जिसके बॉलीवुड गलियारों में खूब चर्चे हो रहे हैं। चलिए जानते है जया बच्चन ने
अपनी नातिन नव्या को ऐसी क्या सलाह दे दी है।
दरअसल, बिग बी की नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या‘ में जया बच्चन ने
अपनी बेटी श्वेता सगं शिरकत की। इस दौरान तीनों ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की।
वहीं बातों-बातों में जया बच्चन ने नव्या को काफी बोल्ड रिलेशनशिप एडवाइस दे दी है,
एक्ट्रेस ने कहा कि ‘किसी भी रिलेशनशिप को
लंबे समय तक चलाने के लिए फिजिकल अट्रैक्शन बहुत जरूरी है। हमारे समय के दौरान हम
एक्सपेरिमेंट नहीं कर सके‘।
जया बच्चन ने नव्या को रिलेशनशिप एडवाइस देते हुए कहा कि ‘कोई भी रिलेशन सिर्फ प्यार, फ्रेश एयर और एडजस्टमेंट पर नहीं चलता है। मेरे
ऐसा बोलने पर कई लोगों को आपत्ति होगी लेकिन फिजिकल अट्रैक्शन और कंपैटिबिलिटी
दोनों ही बहुत जरूरी हैं। हमारे टाइम में हम एक्सपेरिमेंट नहीं कर सके थे लेकिन आज
की जनरेशन करती हैं और क्यों ना करे? अगर फिजिकल
रिलेशनशिप ही नहीं होगा तो कोई भी रिश्ता लंबे वक्त तक नहीं टिकेगा।‘
इतना ही नहीं, जया बच्चन ने यहां तक कह
डाला की अगर नव्या बिना शादी के मां बनती हैं तो इससे उन्हें किसी तरह की कोई
परेशानी नहीं होगी। वहीं रिलेशनशिप को लेकर अभिनेत्री ने आगे बात करते हुए कहा, ‘आजकल के रिलेशनशिप में इमोशन्स और रोमांस दोनों की ही कमी
होती है। मेरा मानना है कि आप अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी करें। अगर आप अपने दोस्त
को पसंद करते हैं तो आपको उनसे साफ कहना चाहिए ‘मैं चाहूंगी कि
हम दोनों का बेबी हो, क्योंकि मैं तुम्हें पसंद
करती हूं।‘
वहीं अभिनेत्री ने नव्या से कहा कि मुझे कोई समस्या नहीं होगी अगर बिना शादी
के भी तुम्हारा बच्चा होगा। मुझे बिल्कुल कोई परेशानी नहीं होगी। वैसे नानी की इन
बातों को नव्या किस तरह लेती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। वहीं अगर नव्या की
बात करें तो उनका नाम पिछले काफी वक्त से बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुवेर्दी के साथ
जुड़ रहा है। हालांकि दोनों ने अपने रिलेशन को लेकर कुछ ऑफिशियल नहीं किया है।