जयदेव उनादकट ने शेयर किया इमोशनल मैसेज, हर क्रिकेट फैन हो जाएगा भावुक
सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने सोमवार को एक ट्वीट किया। ये ट्वीट किसी भी क्रिकेट फैन को भावुक करने के लिए काफी है।
सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने सोमवार को एक ट्वीट किया। ये ट्वीट किसी भी क्रिकेट फैन को भावुक करने के लिए काफी है। उनादकट घरेलू क्रिकेट में पिछले काफी समय से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पा रही। इसके बाद उन्होंने आज एक ट्वीट कर रेड बॉल की फोटो शेयर की।
उनादकट ने अपना दुख जाहिर करते हुए लिखा,’ डियर रेड बॉल, मुझे एक और मौका दो। मैं वादा करता हुं कि इस बार अपने प्रदर्शन से गर्व महसूस कराऊंगा।’ जयदेव उनादकट ने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी नहीं हो पाई। उनाटकट ने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच के अलावा 7 वनडे और 10 टी-20 मैच भी खेले हैं। इसमें उन्होंने 22 विकेट लिए हैं।
वहीं उनादकट ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेले 89 मैच में 327 विकेट विकेट लिए हैं और लिस्ट ए क्रिकेट में 106 मैच खेलते हुए 149 विकेट झटके हैं। वो सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हैं और सौराष्ट्र मौजूदा रणजी ट्रॉफी चैंपियन हैं। बीसीसीआई ने सोमवार को कोराना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रणजी ट्रॉफी को लगातार दूसरे साल स्थगित करने का फैसला किया है। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद जयदेव उनादकट ने सोशल मीडिया में ये मैसेज शेयर किया।