Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

JDU अड़ी, सिटिंग 16 सीट पर कोई समझौता नहीं

08:09 PM Jan 08, 2024 IST | Deepak Kumar

इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं हुई है। एनडीए सीट बंटवारे को लेकर जहां निश्चिंत दिख रही है, वहीं इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर माथापच्ची हो रही है। इस बीच, बिहार में जनता दल यूनाइटेड ने सोमवार को एकबार फिर साफ कर दिया कि वह सिटिंग 16 सीट पर कोई समझौता नहीं कर सकती है। जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा है कि जदयू तो 16 सीट पर लड़ेगी ही, इस पर कोई समझौता नहीं होगा।

16 सीट के बाद भी 24 सीटें बची

इसके बाद बिहार में जो सीट बचती है, उसे राजद, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी आपस में बांट लें। उन्होंने कहा कि हमारा समझौता राजद के साथ है। राजद के साथ पहले से कांग्रेस और वामपंथी दल रहे हैं। ऐसे भी 16 सीट के बाद भी 24 सीटें बची हैं, जो कम नहीं है। उन सीटों को अन्य पार्टियां आपस में बांट लें।

आखिरी फैसला नहीं

इससे पहले कांग्रेस ने रविवार को बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर राजद के साथ बैठक की। बिहार में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच पहली बार बैठक हुई। बैठक खत्म होने के बाद बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अभी आखिरी फैसला नहीं लिया गया है।

जदयू के उम्मीदवारों की जीत

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पिछले चुनाव में 9 सीटों पर लड़ी थी, लेकिन, मात्र एक सीट किशनगंज उसके खाते में आई थी। कांग्रेस जिन सीटों पर दूसरे स्थान पर रही, वह उसकी ताकतवर सीट है। ऐसी कई सीटों पर जदयू के उम्मीदवारों की जीत हुई थी। ऐसे में दोनों दल अपनी शर्तों पर अड़े हैं।

अपने दावे को मजबूत करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास

जदयू के वरिष्ठ नेता और महासचिव केसी. त्यागी ने भी सोमवार को फिर दोहराया कि उन्होंने 2019 में 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 16 पर जीत हासिल की थी, जबकि, एक सीट पर वह दूसरे स्थान पर थी। ऐसी स्थिति में, शेष 23 सीटों के लिए राजद, कांग्रेस और वाम दलों के बीच सीट बंटवारे की बातचीत होनी है। राजद के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सभी दल अपने दावे को मजबूत करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के हकदार हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सबकुछ ठीक हो जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article