Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

JDU का अमित शाह पर पलटवार, कहा- जेपी जिंदा होते तो आज 1974 से बड़े आंदोलन की तैयारी में होते

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन पहले बिहार दौरे पर गए थे। जहां उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जयंती के अवसर पर सिताब दियारा में जेडीयू समेत कांग्रेस और राजद पर निशाना साधा था।

10:21 AM Oct 13, 2022 IST | Desk Team

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन पहले बिहार दौरे पर गए थे। जहां उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जयंती के अवसर पर सिताब दियारा में जेडीयू समेत कांग्रेस और राजद पर निशाना साधा था।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन पहले बिहार दौरे पर गए थे। जहां उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जयंती के अवसर पर सिताब दियारा में जेडीयू समेत कांग्रेस और राजद पर निशाना साधा था। शाह के दौरे के बाद अब जेडीयू कोटे के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस पर बयान दिया है और बीजेपी पर खुलकर कई आरोप लगाए है। मंत्री ने अपने बयान में सबसे पहले कहा कि जेपी कभी भी कांग्रेस के विरुद्ध नहीं थे। वो बस तानाशाही एवं सत्ता के दुरुपयोग करने वाली नीति के खिलाफ थे। 
Advertisement
जेपी ने की थी इंदिरा गांधी की तारीफ 
इसी के साथ मंत्री ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर आज जेपी जीवित होते तो वो भाजपा सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करते। जेपी ने कई अवसरों पर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की सार्वजनिक तौर पर बड़ाई की है। 1971 में भारत-पाक युद्ध के बाद बांग्लादेश की आजादी के बाद उसे विभिन्न देशों से मान्यता दिलाने में अंतर्राष्ट्रीय जनमत बनाने के लिए उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। बीजेपी भ्रम फैलाने का काम कर रही है। 
कांग्रेस के खिलाफ नहीं थे जेपी 
वही, मंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी का जो कहना है कि जेपी कांग्रेस के खिलाफ थे तो ये बात बिलकुल गलत है। जेपी बस आपातकाल एवं उससे जुड़े विरोध का दमन करने वाली नीतियों के खिलाफ थे, इसलिए उन्होंने आंदोलन भी किया था। वो तानाशाह वाले नीतियों के विरुद्ध थे, ना की कांग्रेस के खिलाफ थे। बीजेपी सिर्फ गलत अफवाह फैलाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है। 
नीतीश कुमार भूले जेपी की राह: अमित शाह 
हम आपको बता दें, गृहमंत्री ने बिहार आकर जेपी के जयंती में जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि जो लोग जेपी के दिखाए राह पर चले थे, वो अब रास्ता भटक गए है। जेपी ने जिस कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन किया था, उसके साथ ही आज नीतीश कुमार ने हाथ मिला लिया है। ये लोग जेपी की राह और उनकी बातें भूल गए है। 
Advertisement
Next Article