JDU ने काटा केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का टिकट , झारखंड के खीरू महतो बने राज्यसभा प्रत्याशी
रविवार को जब भाजपा ने अपने राज्यसभा के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया तो उसके एक घंंटे के भीतर जदयू ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया।
10:25 PM May 29, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
आखिरकार केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह का राज्यसभा का टिकट कट ही गया। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने देर शाम रविवार को यह एलान किया कि झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को पार्टी राज्यसभा भेजेगी। जदयू के कोटे में केवल एक सीट है।
Advertisement
बीजेपी और जदयू ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान
Advertisement
रविवार को जब भाजपा ने अपने राज्यसभा के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया तो उसके एक घंंटे के भीतर जदयू ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया। यह पहला मौका है जब जदयू ने बिहार के बाहर अपनी किसी प्रदेश इकाई के पदाधिकारी को राज्यसभा भेजा है।
Advertisement
आरसीपी सिंह ने तीन दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंट की थी। अपने समर्थकों को उन्होंने यह आश्वस्त किया था कि वे राज्यसभा जा रहे हैं, पर राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा आम हो चुकी थी कि आरसीपी सिंह को इस बार जदयू राज्यसभा नहीं भेजेगी। वह दो टर्म राज्यसभा में रह चुके हैं। केंद्र में मंत्री बनने के पूर्व वे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता भी रह चुके हैं। एक जमाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वह प्रधान सचिव भी थे। राज्यसभा का टिकट कट जाने के बाद अब यह तय हो गया है कि वे अब केंद्र में मंत्री नहीं रहेंगे।

Join Channel