JDU नेता अजय अलोक ने प्रशांत किशोर के पिता वाले बयान पर साधा निशाना, कही ये बात
जदयू नेता अजय आलोक ने कहा जब कोई मानसिक रूप से अस्थिर होता है तो इस तरह की बात करता है।
08:03 AM Feb 18, 2020 IST | Desk Team
जदयू से निष्कासित प्रशांत किशोर अब अपनी अलग राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके पिता समान हैं। इनके इस बयान पर जदयू नेता अजय आलोक ने प्रशांत किशोर पर निशान साधा है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रशांत किशोर कहते हैं कि नितीश कुमार उनके पिता के सामान हैं वहीं दूसरी तरफ वह उसी व्यक्ति की खामियों को खोदता है। वो भी ऐसी खामियों को जो सच नहीं है। जब कोई मानसिक रूप से अस्थिर होता है तो इस तरह की बात करता है। बता दें प्रशांत किशोर ने मंगलवार को पटना में कहा, नीतीश जी से मेरा संबंध सिर्फ राजनीति का नहीं रहा है। 2015 में जब हम मिले, उसके बाद से उन्होंने मुझे बेटे की तरह ही रखा है। नीतीश कुमार मेरे पितातुल्य ही हैं।
बिहार : प्रशांत किशोर बोले- नीतीश कुमार मेरे पिता के समान
प्रशांत किशोर ने कहा, नीतीश कुमार ने जो भी फैसला किया, मैं सहृदय स्वीकार करता हूं। उन्होंने कहा कि नितीश कुमार और मेरे बीच वैचारिक मतभेद था। उन्होंने कहा कि गांधी और गोडसे की विचारधारा को लेकर हम दोनों में मतभेद रहा है। दोनों विचारधारा एकसाथ नहीं चल सकती है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में पिछले 15 वर्ष में विकास हुआ है, लेकिन उस गति से नहीं जिस गति से होना चाहिए
Advertisement
Advertisement