Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'माई-बहिन सम्मान योजना पहले अपने घर से शुरु करें', JDU विधायक ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज

12:59 PM Nov 17, 2025 IST | Bhawana Rawat

JDU MLA Statement: बिहार चुनाव के नतीजों के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) खेमे में जश्न का माहौल है। वहीं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य वाले प्रकरण से राजद ने ही नहीं, पूरे प्रदेश में सियासत को तेज कर दिया है। केसरिया विधानसभा से जनता दल (यूनाइटेड) की नवनिर्वाचित विधायक शालिनी मिश्रा ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि 'माई-बहिन सम्मान योजना' पहले अपने घर से शुरू करें और फिर बिहार की बात करें।

JDU विधायक ने जताया दुख

Advertisement
JDU विधायक ने जताया दुख (Image- Social Media)

जनता दल (यूनाइटेड) की नवनिर्वाचित विधायक शालिनी मिश्रा ने रोहिणी आचार्य के प्रकरण पर दुख प्रकट करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "ऐसा किसी परिवार में नहीं होना चाहिए। मुझे आश्चर्य है कि लालू यादव के परिवार में यह कैसे हो रहा है। हम लोगों को कभी ऐसी उम्मीद नहीं थी। फिर भी मैं उन्हें शुभकामनाएं दूंगी कि उनका परिवार फिर से एकजुट हो। मैं नहीं चाहती हूं कि कोई परिवार टूटे।"

JDU MLA Statement: 'पहले अपना घर संभालें, फिर बिहार का नेतृत्व करें'

 

उन्होंने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा, "वे 'माई-बहिन सम्मान योजना' पहले अपने घर से शुरू करें और फिर बिहार की बात करें। उन्हें पहले अपने घर को संभालना चाहिए और उसके बाद बिहार के नेतृत्व की बात करना उचित है। इससे यह साबित हो जाता है कि सिर्फ लालू प्रसाद यादव के सुपुत्र होने से कोई बिहार का नेतृत्व नहीं कर सकता है। इंसान के अंदर क्षमता भी होनी चाहिए, जो दिख रहा है कि उनके अंदर नहीं है।"

Bihar elections 2025: 'जंगलराज को फिर से बिहार में नहीं आने दिया'

'जंगलराज को फिर से बिहार में नहीं आने दिया' (Image- Social Media)

शालिनी मिश्रा ने कहा, "मैं पूरे बिहारवासियों को धन्यवाद और आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने न्याय के साथ विकास पर विश्वास रखा। जनता ने सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास पर भरोसा जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी ने विश्वास रखा, जो बहुत ही बड़ी बात है। जनता ने जंगलराज को फिर से बिहार में नहीं आने दिया। मैं जनता को विश्वास दिलाती हूं कि जैसे पिछले पांच साल मैं पूरे तन, मन और धन से पूरे बिहार के लिए उपलब्ध रही और खासकर केसरिया विधानसभा के लिए आजीवन रहूंगी।"

यह भी पढ़ें: Bihar govt formation: बिहार मंत्रिमंडल की बैठक आज, नयी सरकार के गठन पर होगी चर्चा

Advertisement
Next Article