सेन्ट्रल पार्क में बने घोड़ों के अस्तबल पर भी जेडीए ले सकता है कब्जा
NULL
जयपुर,(कासं) : सेन्ट्रल पार्क में स्थित लक्ष्मी विलास होटल और कनक भवन को कब्जे में लेने के सुप्रीम कोर्ट के जारी आदेश के बाद नया मामला सामने आया है। जयपुर विकास प्राधिकरण(जेडीए) अब होटल और भवन के साथ-साथ गोल्फ कोर्स में बने अस्तबल की जमीन को भी कब्जे में लेने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक अस्तबल की जमीन भी इस आदेश से प्रभावित हो रही है, इसको लेकर अभी अध्ययन किया जा रहा है। जेडीए सूत्रों की मानें तो उस पीआईएल का अध्ययन करवाना शुरू कर दिया है, जो वर्ष,2003 में हाईकोर्ट में दायर की गई थी। इस पीआईएल पर आए आदेश पर ही जेडीए ने लक्ष्मी विलास और कनक भवन का कब्जा वर्ष ,2012 में लिया था। संभावना जताई जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश और पीआईएल के तमाम दस्तावेजों का अध्ययन करने के बाद उस पर विधिक राय ली जाएगी। विधिक राय आने के बाद ही जेडीए कनक भवन, लक्ष्मी विलास होटल को खाली करवाने का नोटिस जारी करेगा।
नियुक्त है रिसीवर
अस्तबल की जमीन होटल के पास बने गोल्फ कोर्स के बीच में है। इसका क्षेत्रफल कई बीघा में है। इस पर अभी कोर्ट की ओर से रिसीवर नियुक्त है।
जेडीए को 2 माह का समय
सुप्रीम कोर्ट ने जो 3 मई को फैसला सुनाया है उसमें जेडीए को 2 माह में सम्पत्ति पर कब्जा लेकर पालना रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। जेडीए को आदेशों की प्रति भी मिल गई है। इसी आधार पर जेडीए नोटिस देने से पहले अतिरिक्त महाधिवक्ता से राय ली जा रही है।