For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

JEE Advanced 2025: कोटा के चार छात्र Top-10 में, रजित गुप्ता ने हासिल की पहली रैंक

कोटा की बादशाहत बरकरार, JEE Advanced में फिर टॉप रैंक

10:54 AM Jun 02, 2025 IST | IANS

कोटा की बादशाहत बरकरार, JEE Advanced में फिर टॉप रैंक

jee advanced 2025  कोटा के चार छात्र top 10 में  रजित गुप्ता ने हासिल की पहली रैंक

जेईई एडवांस्ड 2025 के परिणामों में कोटा के रजित गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की, जबकि चार छात्र टॉप-10 में शामिल हुए। कोटा के कोचिंग संस्थानों ने छात्रों की सफलता पर गर्व जताया। रजित ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया।

जेईई एडवांस्ड 2025 के परिणामों में कोटा ने एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम रखी है। कोटा के रजित गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर शहर का नाम रोशन किया। इसके साथ ही कोटा के चार छात्रों ने टॉप-10 में जगह बनाई। कोटा को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं का गढ़ माना जाता रहा है। लगातार दूसरी बार कोटा ने इस परीक्षा में टॉप रैंक हासिल की है। जेईई एडवांस्ड के परिणामों में कोटा के सक्षम जिंदल ने दूसरी रैंक, अक्षत चौरसिया ने छठी रैंक और देवेश पंकज ने आठवीं रैंक हासिल की। कोटा के कोचिंग संस्थानों ने इन उपलब्धियों पर गर्व जताते हुए छात्रों और उनके परिवारों को बधाई दी। राजित गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन मेहनत, नियमित पढ़ाई और अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा, “जेईई एडवांस्ड की तैयारी के लिए मैंने दो साल तक दिन-रात मेहनत की। कोटा के कोचिंग सिस्टम और शिक्षकों की मदद से मैं यह मुकाम हासिल कर पाया।”

यहां देखें रिजल्ट

JEE Advanced 2025 परिणाम घोषित, Answer key भी जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

रजित का सपना आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई करने का है। दूसरी रैंक हासिल करने वाले सक्षम जिंदल ने बताया कि नियमित अभ्यास और मॉक टेस्ट ने उनकी सफलता में अहम भूमिका निभाई। जेईई एडवांस्ड देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में से एक है, जिसमें लाखों छात्र हिस्सा लेते हैं। जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई 2025 को आयोजित हुई थी। रिजल्ट 2 जून 2025 को सुबह 10:00 बजे घोषित हुआ है। रिजल्ट चेक करने के लिए जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर “जेईई एडवांस 2025 रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद 7-अंक का रोल नंबर, जन्म तिथि और 10-अंक का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें। सबमिट बटन दबाएं, रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, जिसमें विषय-वार अंक, कुल अंक, ऑल इंडिया रैंक, और श्रेणी-वार रैंक शामिल होंगे। रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें। रिजल्ट केवल ऑनलाइन उपलब्ध है, कोई हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी।

प्रोविजनल ‘आंसर की’ 25 मई 2025 को जारी हुई थी और आपत्तियां 27 मई तक दर्ज की जा सकती थी। फाइनल ‘आंसर की’ और रिजल्ट 2 जून 2025 को जारी हुए। क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग में 3 जून 2025 से हिस्सा ले सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×