सिक्योरिटी गार्ड के साथ भारतीय क्रिकेटर जेमिमा ने किया जमकर डांस, वीडियो वायरल
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 खेला जा रहा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 4 रनों से न्यूूजीलैंड को हराकर जीत की हैट्रिक बना दी है। न्यूजीलैंड को मैच हराने के साथ ही भारतीय टीम
06:22 AM Feb 28, 2020 IST | Desk Team
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 खेला जा रहा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 4 रनों से न्यूूजीलैंड को हराकर जीत की हैट्रिक बना दी है। न्यूजीलैंड को मैच हराने के साथ ही भारतीय टीम ने अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की कर दी। हालांकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ भारत की महिला क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की थी।
Advertisement
इसी बीच सोशल मीडिया पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक खिलाड़ी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्टार खिलाड़ी डांस करती नजर आ रही हैं। भारतीय की महिला क्रिकेट टीम की विस्फोटक बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स ने वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड के साथ डांस के मूव्स किए हैं।
आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर जेमिमा रॉड्रिग्स का डांस वीडियो पोस्ट किया है। बॉलीवुड फिल्म लव आजकल 2 के गाने ट्विस्ट पर जेमिमा ने डांस किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिक्योरिटी गार्ड को वह गाने का स्टेप सिखा रही हैं। इस फिल्म में मुख्य किरदार में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन हैं। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 133 रन बनाए।
कीवी टीम को मैच जीतने के लिए टीम इंडिया ने 134 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछे करते हुए न्यूूजीलैंड की टीम 129 रन बनाए। कीवी टीम के खिलाफ इस मैच में युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 46 रनों की पारी 34 गेंदों में खेली। शेफाली इस टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन कर रही हैं और इसी के साथ वह टूूर्नामेंट में दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीती।
जेमिमा का बल्ला न्यूूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्वकप में कुछ खास नहीं चला। जेमिमा केवल 10 रन बनाकर आउट हो गईं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच से पहले 26 रन 33 गेंदों में बनाए। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ 34 रन 37 गेंदों में जेमिमा ने बनाए।
Advertisement