Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

साइकिल चलाकर भारत से ऑस्ट्रेलिया का सफर तय कर रहे बुडानिया गांव के जैरी चौधरी, जज्बा देख लोगों ने किया सलाम

10:18 AM Jan 13, 2024 IST | Khushboo Sharma

Jerry Chaudhary Incredible Journey : जैरी चौधरी असल में वो शख्स है जो पूरी दुनिया में साइकिल से सफर करने के लिए मशहूर है। अभी, वह अपनी साइकिल पर भारत से ऑस्ट्रेलिया तक एक अद्भुत साहसिक सफर पर है। वह लोगों के साथ अपनी यात्रा से जुड़े अपडेट्स के बारे में बताना पसंद करते हैं और हाल ही में उन्होंने एक वीडियो (Jerry Chaudhary Incredible Journey) शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि वह क्या कर रहे हैं। इंटरनेट पर बहुत सारे लोग उनके वीडियो को बहुत पसंद करते हैं।

यहां देखिए सफर की एक छोटी सी झलक

 Courtsey : ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर @jerrychoudhary नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

जैरी इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लोगों को वे सभी अच्छी चीजें दिखाना (Jerry Chaudhary Incredible Journey) पसंद करता है जो वह यात्रा के दौरान विभिन्न देशों में देखते है। फिलहाल वह भारत से ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर हैं। उन्होंने अभी वियतनाम के बारे में एक वीडियो बनाया है। वीडियो में वह एक पुल पर खड़े (Jerry Chaudhary Incredible Journey) हैं और उनके नीचे ‘मेकोंग’ नाम की एक बहुत बड़ी नदी है। ‘मेकोंग’ नदी छह देशों से होकर गुजरती है: चीन, म्यांमार, थाईलैंड, लाओ पीडीआर, कंबोडिया और वियतनाम इसी के साथ ‘मेकोंग’ नदी दुनिया की महान नदियों में से एक है।

लोगों ने दी शुभकामनाएं

Advertisement
Jerry Chaudhary Incredible Journey

इंस्टाग्राम पर बहुत सारे लोग जैरी के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। एक इंस्टाग्राम (Jerry Chaudhary Incredible Journey) यूजर ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया, ब्रावो। सुरक्षित रहें और अपनी यात्रा का आनंद लें।’ एक अन्य शख्स ने कहा, ‘शानदार साहसिक कार्य, तस्वीरें पोस्ट करते रहें।’ तीसरे ने कहा, ‘आपकी यात्रा मंगलमय हो।’ झुंझुनूं के बुडानिया गांव में रहने वाले जैरी चौधरी अपनी साइकिल से पांच अलग-अलग देशों की यात्रा करने के सफर पर निकले हैं। वह लोगों को दिखाना चाहता है कि स्वस्थ रहना और पर्यावरण की देखभाल करना जरुरी है। जैरी पहले भी कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल पर जा (Jerry Chaudhary Incredible Journey) चुके हैं। उन्होंने 3 नवंबर, 2021 को कश्मीर के लाल चौक से शुरुआत की और लगभग चार हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर 5 जनवरी, 2022 को कन्याकुमारी पहुंचे।

हाईवे के साथ साइकिल ट्रैक बनाने का दिया सुझाव

 Courtsey : ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर @jerrychoudhary नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

जैरी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अपनी यात्रा (Jerry Chaudhary Incredible Journey) के दौरान भाषाओं को लेकर परेशानी हुई। जिस भी राज्य में वे जाते थे, उन्हें नई भाषाएँ सीखनी पड़ती थीं, लेकिन कभी-कभी उनके लिए यह समझना कठिन होता था कि लोग क्या कह रहे हैं। कुछ राज्यों में उन्हें खाने-पीने की चीजें ढूंढने में भी दिक्कतें हुईं। जेरी ने कहा कि सड़कों पर हाईवे के साथ चलने के लिए कहीं भी साइकिल ट्रैक नहीं है। इससे उन लोगों के लिए मुश्किल हो जाती है जो लंबी दूरी तक अपनी साइकिल (Jerry Chaudhary Incredible Journey) चलाना चाहते हैं। जैरी का मानना ​​है कि सरकार को नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम की तरह साइकिलों के लिए रास्ते बनाने चाहिए, ताकि लोग सुरक्षित यात्रा कर सकें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article