Jet F-35 Crash: अमेरिका का F-35 लड़ाकू विमान क्रैश, जानें पायलट ने कैसे बचाई जान
Jet F-35 Crash: अमेरिका का सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान F-35 कैलिफोर्निया में नेवल वायु स्टेशन लेमूर के पास क्रैश हो गया है। इस दौरान पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकला गया था। लड़ाकू विमान के क्रैश होने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। टीम इस हादसे की जांच कर रही है जांच के बाद ही हादसे के कारण का पता चल पाएगा।
कहां हुआ हादसा ?
अमेरिका का सबसे ताकतवर कहा जाना वाला विमान F-35 के क्रैश होने के बाद जांच शुरू हो गई है। बता दें कि यह विमान कैलिफोर्निया में स्थित नेवल एयर स्टेशन लेमूर के समीप ही क्रैश हो गया था। बताया जा रहा है कि कल शाम को ही लड़ाकू विमान क्रैश हुआ था। इस दौरान पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल गया था। हादसे का कारण अभी सामने नहीं आया है और जांच अभी जारी है।
5वीं पीढ़ी का विमान
अमेरिका का यह लड़ाकू विमान कई आधुनिक तकनीक से लैस और 5वीं पीढ़ी का घातक स्टील्थ फाइटर जेट है। आधुनिक तकनीक से लैस फाइटर जेट अचूक निशाना लगाने में सक्षम है और लक्षित लक्ष्यों पर वार करने में सक्षम है।
लड़ाकू विमान बनाने का लागत
Jet F-35 Crash होने पर अमेरिका को करोड़ों का नुकसान हुआ है। बता दें कि इसे बनाने की लागत लगभग 830 करोड़ रुपये की आती है और यह 5वीं पीढ़ी का विमान अमेरिका के नौसेना में शामिल करने के लिए तैयार किया गया है। बता दें कि Jet F-35 को बनाने के लिए लॉकहेड मार्टिन कंपनी का योगदान है। आधुनिक तकनीक, हाइटेक फीचर, रडार और अचूक वार से यह सबसे घातक लड़ाकू विमान है।
ALSO READ:Oil Partnership: भारत को तेल बेचेगा Pakistan! अमेरिका ने की पाकिस्तान से विशाल तेल भंडार की डील