टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जेट पायलटों ने प्रबंधकों को भेजा कानूनी नोटिस

जेट एयरवेज के घरेलू पायलटों के संगठन नेशनल एविएटर्स गिल्ड ने एयरलाइन को नोटिस दिया। नोटिस में वेतन के भुगतान के लिये प्रबंधन को 14 अप्रैल तक का समय दिया है।

12:53 PM Apr 10, 2019 IST | Desk Team

जेट एयरवेज के घरेलू पायलटों के संगठन नेशनल एविएटर्स गिल्ड ने एयरलाइन को नोटिस दिया। नोटिस में वेतन के भुगतान के लिये प्रबंधन को 14 अप्रैल तक का समय दिया है।

मुंबई : समस्याओं में घिरी जेट एयरवेज के घरेलू पायलटों के संगठन नेशनल एविएटर्स गिल्ड (एनएजी) ने मंगलवार को एयरलाइन को नोटिस दिया। नोटिस में बकाया वेतन के भुगतान के लिये प्रबंधन को 14 अप्रैल तक का समय दिया है। नकदी समस्या से जूझ रही जेट एयरवेज के पायलटों के साथ इंजीनियर तथा वरिष्ठ कार्यकारियों को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। इसी कारण पिछले सप्ताह कंपनी के मालिकाना हक में बदलाव हुआ और बहुलांश हिस्सेदारी बैंकों के पास आ गयी।

Advertisement

इन कर्मचारियों के अलावा एयरलाइन ने अन्य कर्मचारियों को भी मार्च का वेतन नहीं दिया है। एनएजी ने कानूनी नोटिस में कहा कि कर्मचारियों ने जेट एयरवेज के प्रबंधन से बकाये वेतन के भुगतान के लिये 14 मार्च तथा आगे से वेतन भुगतान हर महीने की पहली तारीख करने को कहा है।

नोटिस में कहा गया है कि ऐसा नहीं होने पर कर्मचारी वेतन भुगतान को लेकर सभी संवैधानिक और कानूनी कदम उठाएंगे। एनएजी ने दावा किया कि वह एयरलाइन के कुल 1,600 पायलटों में से 1,100 का प्रतिनिधित्व करता है। इससे पहले, संगठन ने वेतन भुगतान में देरी के कारण एक अप्रैल से उड़ान नहीं भरने का आह्वान किया था। बाद में इसे टालकर 14 अप्रैल कर दिया गया।

Advertisement
Next Article