Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Jhalak Dikhhla Jaa 10 में युवराज सिंह और भज्जी लगाएंगे ठुमके, इस बार शो में लगेगा क्रिकेटर्स का मेला?

युवराज सिंह, सुरेश रैना, लसित मलिंगा और हरभजन सिंह जैसे क्रिकेटर्स इस बार झलक दिखला जा शो का हिस्सा बन सकते हैं। मेकर्स ने इन सभी सेलेब्रिटी क्रिकेटर्स से संपर्क किया है। वहीं माधुरी दीक्षित बतौर जज शो को हिस्सा बन गई है।

01:00 PM Jul 20, 2022 IST | Desk Team

युवराज सिंह, सुरेश रैना, लसित मलिंगा और हरभजन सिंह जैसे क्रिकेटर्स इस बार झलक दिखला जा शो का हिस्सा बन सकते हैं। मेकर्स ने इन सभी सेलेब्रिटी क्रिकेटर्स से संपर्क किया है। वहीं माधुरी दीक्षित बतौर जज शो को हिस्सा बन गई है।

टीवी का पॉपुलर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा एक बार फिर वापसी करने के लिए
तैयार है। इस सेलेब्रिटी डांस शो का पूरे पांच साल बाद छोटे पर्दे पर कमबैक होने
जा रहा है। ऐसे में इस बार शो में पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा एंटरटेनमेंट
देखने को मिलने वाला है।

Advertisement

इस बार शो में कई बड़े सितारें देखने को मिलने वाले है मेकर्स उनसे शो में आने
के लिए संपर्क कर रहे हैं। वहीं कुछ नाम तो फाइनल भी हो चुके है। हालांकि इन सबके
बीच खबर है कि झलक दिखला जा सीजन 10 में मेकर्स कई फेमस क्रिकेटर्स की एंट्री
कराने का प्लॉन बना रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स इस बार शो में एंटरटेनमेंट का लेवल बढ़ाने
के लिए इस बार शो में कई स्टार क्रिकेटर्स की एंट्री कराने वाले है जिसके लिए
मेकर्स ने सभी सेलेब्रिटी क्रिकेटर्स से संपर्क किया। मेकर्स ने जिन खिलाड़ियों से
संपर्क किया है उसमें युवराज सिंह
, सुरेश रैना, लसित मलिंगा और हरभजन सिंह जैसे क्रिकेटर्स का
नाम शामिल हैं लेकिन अभी इनका जवाब आना बाकि है।

कहा तो यहां तक जा रहा है कि इनमें से युवराज सिंह तो डील साइन कर चुके हैं और
उनका शो में होना लगभग पक्का है। हालांकि उनके अलावा अभी तक किसी और क्रिकेटर का
नाम सामने नहीं आया है जिसने झलक दिखला जा में आने के लिए हामी भरी हो। युवराज
सिंह और हरभजन तो इंडियन क्रिकेट के वो दो नाम रहे हैं जो अपने खेल के अलावा अपने
मस्तमौला अंदाज और डांस के लिए फेमस है।

बता दें कि यह सभी स्टार क्रिकेटर्स खेल के मैदान भी काफी मशहूर है और इनकी
फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। चैनल ने खुद इस बारे में कहा है कि उन्होंने इन
चारों क्रिकेटर्स से संपर्क किया है लेकिन जहां तक डील की बात है तो इस बारे में
अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं है। वहीं खबरों के मुताबिक धीरज धूपर
, निया शर्मा और नीति टेलर जैसे सितारों का नाम शो के लिए फाइनल किया जा चुका है।

गौर करने वाली बात यह है कि एक बार फिर शो में
माधुरी दीक्षित बतौर जज वापसी करने जा रही हैं। माधुरी पहले भी झलक दिखला जा की जज
रह चुकीं है ऐसे में मेकर्स ने इस बार काजोल को जज बनाने के बारे में सोचा था लेकिन
किसी वजह से एक्ट्रेस ने शो का हिस्सा बनने से इकांर कर दिया। ऐसे में मेकर्स ने
फिर से माधुरी दीक्षित पर ही दांव लगाने का मन बनाया है। माधुरी के अलावा नोरा
फतेही और करण जौहर शो में जज बने नजर आ सकते हैं।

Advertisement
Next Article