टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Jhalak Dikhla Jaa 10: Niti Taylor का परफॉर्मेंस देख इमोशनल हुए करण जौहर, यहां देखें वीडियो

सभी कंटेस्टेंट्स अपने परिवार को परफॉर्मेंस डेडिकेट करने वाले हैं, लेकिन नीति टेलर ने करण जौहर के बच्चों यश और रूही को अपनी परफॉर्मेंस डेडिकेट की। जिसकी कुछ सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। प्रोमो वीडियो में करण जौहर इमोशनल भी दिखाई दे रहे हैं।

10:01 AM Sep 16, 2022 IST | Desk Team

सभी कंटेस्टेंट्स अपने परिवार को परफॉर्मेंस डेडिकेट करने वाले हैं, लेकिन नीति टेलर ने करण जौहर के बच्चों यश और रूही को अपनी परफॉर्मेंस डेडिकेट की। जिसकी कुछ सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। प्रोमो वीडियो में करण जौहर इमोशनल भी दिखाई दे रहे हैं।

कलर्स का पापुलर डांस रियलिटी
शो झलक दिखला जा के 10वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। फैंस के बीच इस शो का खूब
क्रेज है। शो में कई बड़े सेलेब्स नजर आ रहे हैं।
इस बार वीकेंड पर शो में फैमिली एपिसोड आने वाला हैसभी कंटेस्टेंट्स अपने परिवार को परफॉर्मेंस
डेडिकेट करने वाले हैं
, लेकिन
नीति टेलर ने करण जौहर के बच्चों यश और रूही को अपनी परफॉर्मेंस डेडिकेट की
। जिसकी कुछ झलक सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। प्रोमो वीडियो
में करण जौहर इमोशनल भी दिखाई दे रहे हैं।

Advertisement

नीति प्रोमो वीडियो
में
डाडावर्ड बोलती हैं बैकग्राउंड में करण जौहर की उनके बच्चों संग एक फोटो नजर आती हैयश अपने डाडा से कुछ कहते भी दिखते हैंयह वीडियो देख करण जौहर काफी इमोशनल हो जाते हैंकरण कहते हैं कि बिना बच्चों के उनकी जिंदगी
अधूरी है
वह खुद को काफी ब्लेस्ड महसूस करते हैं

नीति टेलर की परफॉर्मेंस भी करण जौहर को बेहद
पसंद आती है
वह कहते हैं कि उन्हें ऐसा लगा मानों उनके
बच्चे ही स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हों
करण
जौहर जब वीडियो में इमोशनल होते हैं तो उन्हें माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही
सांतवना देती दिखती हैंमनीष पॉल, करण
जौहर को गले लगा लेते हैं

वहीं, बाकि कंटेस्टेंट की
बात करें तो
इस वीकेंड एपिसोड में अमृता खानविलकर अपना
परफॉर्मेंस मां को डेडिकेट करेंगी
निया शर्मा और पारस
कलनावत अपने दिवंगत पिता को याद करते नजर आएंगे
उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपनी डांस परफॉर्मेंस डेडिकेट करेंगे

करण जौहर की बात करें तो साल 2017 में सेरोगेसी
के जरिए
उन्होंने यश और रूही का वेलकम किया थाकरण जौहर पिता बने थे सोशल मीडिया पर अक्सर ही करण जौहर यश और रूही के
फनी वीडियोज पोस्ट करते नजर आते हैं

वहीं, 3 सितंबर को रियलिटी डांस शो झलक दिखला जा 10′ की शुरू हुआ है। जिसमें कुल 12 सेलेब्स ने पार्टीसिपेट किया हैपांच साल बाद इस शो ने टीवी पर वापसी की हैशो को माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और करण जौहर मिलकर जज कर रहे
हैं


शो के होस्ट
मनीष पॉल हैं
शो के शुरुआत से ही ऑडियन्स के बीच बज
बना हुआ है
शो में रुबीना दिलैक, निया शर्मा, पारस कलनावत, फैजल शेख, नीति टेलर, जोरावर कालरा, गुंजन सिन्हा, गश्मीर महाजनी, धीरज धूपर, शिल्पा शिंदे, अली असगर और अमृता खानविलकर बतौर कंटेस्टेंट्स
नजर आ रहे हैं

Advertisement
Next Article