Jhalak Dikhla Jaa 10: Niti Taylor का परफॉर्मेंस देख इमोशनल हुए करण जौहर, यहां देखें वीडियो
सभी कंटेस्टेंट्स अपने परिवार को परफॉर्मेंस डेडिकेट करने वाले हैं, लेकिन नीति टेलर ने करण जौहर के बच्चों यश और रूही को अपनी परफॉर्मेंस डेडिकेट की। जिसकी कुछ सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। प्रोमो वीडियो में करण जौहर इमोशनल भी दिखाई दे रहे हैं।
कलर्स का पापुलर डांस रियलिटी
शो झलक दिखला जा के 10वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। फैंस के बीच इस शो का खूब
क्रेज है। शो में कई बड़े सेलेब्स नजर आ रहे हैं। इस बार वीकेंड पर शो में फैमिली एपिसोड आने वाला है। सभी कंटेस्टेंट्स अपने परिवार को परफॉर्मेंस
डेडिकेट करने वाले हैं, लेकिन
नीति टेलर ने करण जौहर के बच्चों यश और रूही को अपनी परफॉर्मेंस डेडिकेट की। जिसकी कुछ झलक सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। प्रोमो वीडियो
में करण जौहर इमोशनल भी दिखाई दे रहे हैं।
नीति प्रोमो वीडियो
में ‘डाडा‘ वर्ड बोलती हैं। बैकग्राउंड में करण जौहर की उनके बच्चों संग एक फोटो नजर आती है। यश अपने डाडा से कुछ कहते भी दिखते हैं। यह वीडियो देख करण जौहर काफी इमोशनल हो जाते हैं। करण कहते हैं कि बिना बच्चों के उनकी जिंदगी
अधूरी है। वह खुद को काफी ब्लेस्ड महसूस करते हैं।
नीति टेलर की परफॉर्मेंस भी करण जौहर को बेहद
पसंद आती है। वह कहते हैं कि उन्हें ऐसा लगा मानों उनके
बच्चे ही स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हों। करण
जौहर जब वीडियो में इमोशनल होते हैं तो उन्हें माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही सांतवना देती दिखती हैं। मनीष पॉल, करण
जौहर को गले लगा लेते हैं।
वहीं, बाकि कंटेस्टेंट की
बात करें तो इस वीकेंड एपिसोड में अमृता खानविलकर अपना
परफॉर्मेंस मां को डेडिकेट करेंगी। निया शर्मा और पारस
कलनावत अपने दिवंगत पिता को याद करते नजर आएंगे। उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपनी डांस परफॉर्मेंस डेडिकेट करेंगे।
करण जौहर की बात करें तो साल 2017 में सेरोगेसी
के जरिए उन्होंने यश और रूही का वेलकम किया था। करण जौहर पिता बने थे। सोशल मीडिया पर अक्सर ही करण जौहर यश और रूही के
फनी वीडियोज पोस्ट करते नजर आते हैं।
वहीं, 3 सितंबर को रियलिटी डांस शो ‘झलक दिखला जा 10′ की शुरू हुआ है। जिसमें कुल 12 सेलेब्स ने पार्टीसिपेट किया है। पांच साल बाद इस शो ने टीवी पर वापसी की है। शो को माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और करण जौहर मिलकर जज कर रहे
हैं।
शो के होस्ट
मनीष पॉल हैं। शो के शुरुआत से ही ऑडियन्स के बीच बज
बना हुआ है। शो में रुबीना दिलैक, निया शर्मा, पारस कलनावत, फैजल शेख, नीति टेलर, जोरावर कालरा, गुंजन सिन्हा, गश्मीर महाजनी, धीरज धूपर, शिल्पा शिंदे, अली असगर और अमृता खानविलकर बतौर कंटेस्टेंट्स
नजर आ रहे हैं