For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jhalawar School Collapse: परिजनों का फूटा गुस्सा, गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की

11:49 AM Jul 26, 2025 IST | Himanshu Negi
jhalawar school collapse  परिजनों का फूटा गुस्सा  गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की
Jhalawar School Collapse

Jhalawar School Collapse: राजस्थान के झालावाड़ जिले में कल सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। जहां पिपलोदी गांव के सरकारी स्कूल की छत भर-भराकर बच्चों के ऊपर गिर गई। छत के मलबे में दबने से 7 बच्चों की मौत हो गई और 34 बच्चे घायल है। हादसे के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई है। इस दौरान हादसे की जानकरी लेने के लिए अधिकारी गांव में पहुंचे तो परिजनों का गुस्सा भड़क गया। गांव के लोगों ने पुलिस की गाड़ी में तोडफोड़, आगजनी और सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया।

Jhalawar School Collapse: भजनलाल ने किया दुख व्यक्त

राजस्थान के झालावाड़ में हुए दर्दनाक हादसे में राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि इस घटना में मासूम बच्चों की मौत से दुखी हूँ। राजस्थान सरकार इस घटना से पीड़ित परिवारों के साथ है। घायलों को बेहतर उपचार के लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ऐसी कोई घटना दोबारा न हो इसके लिए जांच की जाएगी।

मृतक छात्र के परिवार को मुआवजा

राजस्थान सरकार ने प्रत्येक मृतक छात्र के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की है। साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भी ऐलान किया है। जर्जर हालात में स्कूल को दोबारा बनाने और नए कक्षाओं का नाम मलबे में दबे बच्चों की याद में रखा जाएगा।

Jhalawar School Collapse का कारण

जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार सुबह स्कूल शुरू होने के कुछ देर बाद करीब 8:30 बजे हुआ। यह स्कूल काफी पुराना है। पिछले कुछ दिनों में इलाके में भारी बारिश हुई थी। इसके बाद से स्कूल की इमारत में सीलन आ गई थी। आज सुबह बच्चे कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे। उसी दौरान एक कक्षा की छत अचानक गिर गई। इससे वहां बैठे बच्चे उसमें दब गए। हादसा होते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।

ALSO READ: Jhalawar School Accident: स्कूल की छत गिरी, 7 की मौत! कई बच्चे मलबे में दबे

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×