मुलायम सिंह यादव की पत्नी के साथ मारपीट, बेटे-बहुओं ने हाथ-पैर बांधकर पीटा; पिलाया खाद
Jhansi shocking incident: उत्तर प्रदेश के झांसी से बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां एक 80 साल की बुजुर्ग महिला को उसके बेटे और बहुओं ने मिलकर पीटा है। फिर उसे जान से मारने के लिए खाद घोलकर पीला दिया। बुजुर्ग किसी तरह अपनी जान बचाकर थाने पहुंची और रोती-बिलखती सारी बातें पुलिस को बताई। पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
80 year old woman tortured: बेटे-बहुओं ने जमीन और पैसों के लिए महिला को पीटा

यह पूरा मामला झांसी जिले के सीपरी बाजार का है। जहां एक 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुर्व्यवहार हुआ है। महिला का पति मुलायम सिंह यादव का निधन पहले ही हो चुका है। महिला के दो बेटे हैं। एक का नाम मंगल यादव तो दूसरे का नाम संतराम यादव हैं. दोनों की शादी हो चुकी है। मुलायम सिंह की मौत के बाद 3 बीघा जमीन उनके नाम आ गई थी। उस जमीन को अब छोटा बेटा, उनकी पत्नी और बड़ी बहू राममूर्ति हथियाना चाहते हैं। जबकि महिला का बड़ा बेटा उनकी सेवा करता है।
Jhansi crime news: छोटा बेटा और छोटी बहू खूब पीटती है-पीड़ित महिला

पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए आगे बताया कि छोटा बेटा अपनी पत्नी के साथ और बड़ी बहू के साथ खूब मारपीट करता है। खाना तक नहीं देता है। घर का सारा काम करवाते हैं। साथ ही खाना मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। महिला ने आगे बताया कि जब बड़ा बेटा उनका विरोध करता है तो वह उसे डंडे से पीटते हैं। इतना ही नहीं दोनों बहुओं और छोटे बेटे ने महिला को खाद पिलाकर मारने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Join Channel