Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मुलायम सिंह यादव की पत्नी के साथ मारपीट, बेटे-बहुओं ने हाथ-पैर बांधकर पीटा; पिलाया खाद

01:28 PM Nov 08, 2025 IST | Shivangi Shandilya
Jhansi shocking incident

Jhansi shocking incident: उत्तर प्रदेश के झांसी से बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां एक 80 साल की बुजुर्ग महिला को उसके बेटे और बहुओं ने मिलकर पीटा है। फिर उसे जान से मारने के लिए खाद घोलकर पीला दिया। बुजुर्ग किसी तरह अपनी जान बचाकर थाने पहुंची और रोती-बिलखती सारी बातें पुलिस को बताई। पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

80 year old woman tortured: बेटे-बहुओं ने जमीन और पैसों के लिए महिला को पीटा

Advertisement
Jhansi shocking incident (credit-sm)

यह पूरा मामला झांसी जिले के सीपरी बाजार का है। जहां एक 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुर्व्यवहार हुआ है। महिला का पति मुलायम सिंह यादव का निधन पहले ही हो चुका है। महिला के दो बेटे हैं। एक का नाम मंगल यादव तो दूसरे का नाम संतराम यादव हैं. दोनों की शादी हो चुकी है। मुलायम सिंह की मौत के बाद 3 बीघा जमीन उनके नाम आ गई थी। उस जमीन को अब छोटा बेटा, उनकी पत्नी और बड़ी बहू राममूर्ति हथियाना चाहते हैं। जबकि महिला का बड़ा बेटा उनकी सेवा करता है।

Jhansi crime news: छोटा बेटा और छोटी बहू खूब पीटती है-पीड़ित महिला

Jhansi crime news

पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए आगे बताया कि छोटा बेटा अपनी पत्नी के साथ और बड़ी बहू के साथ खूब मारपीट करता है। खाना तक नहीं देता है। घर का सारा काम करवाते हैं। साथ ही खाना मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। महिला ने आगे बताया कि जब बड़ा बेटा उनका विरोध करता है तो वह उसे डंडे से पीटते हैं। इतना ही नहीं दोनों बहुओं और छोटे बेटे ने महिला को खाद पिलाकर मारने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:डॉक्टर की पत्नी का बिजली मिस्त्री से अफेयर, पति को दी नशीली दवा और बांधे हाथ-पैर; कहानी जानकर सुन्न हो जाएगा दिमाग

Advertisement
Next Article