Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Jharkhand: धनबाद में फिर एक होटल पर बमबारी, 3 महीने में दर्जनभर से ज्यादा प्रतिष्ठानों पर गोली-बम चले

धनबाद के गोविंदपुर में न्यू खालसा होटल पर सोमवार को अपराधियों ने बमबारी की. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. माना जा रहा है कि होटल कारोबारी को धमकाने, दहशत फैलाने और रंगदारी मांगने के लिए अपराधियों ने ऐसा किया है……

08:39 PM Sep 11, 2023 IST | Amit Kumar

धनबाद के गोविंदपुर में न्यू खालसा होटल पर सोमवार को अपराधियों ने बमबारी की. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. माना जा रहा है कि होटल कारोबारी को धमकाने, दहशत फैलाने और रंगदारी मांगने के लिए अपराधियों ने ऐसा किया है……

धनबाद के गोविंदपुर में न्यू खालसा होटल पर सोमवार को अपराधियों ने बमबारी की। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। माना जा रहा है कि होटल कारोबारी को धमकाने, दहशत फैलाने और रंगदारी मांगने के लिए अपराधियों ने ऐसा किया है। पिछले तीन महीने के दौरान धनबाद में कम से कम 14 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर अपराधियों ने फायरिंग या बमबारी की है। ऐसी घटनाओं में वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान और जेल में बंद अमन सिंह गिरोह का नाम सामने आता रहा है।
Advertisement
बताया गया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे होटल के बाहर दो बम फेंके और इसके बाद वहां से निकल गए। न्यू खालसा होटल गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर में स्थित है। यह होटल धनबाद के चर्चित कारोबारी और सामाजिक कार्यकर्ता गुरुचरण सिंह उर्फ शेरा सिंह का है। वह 1984 से यह होटल चला रहे हैं।
जीटी रोड के दिल्ली-कोलकाता लाइन पर यह होटल काफी मशहूर है। बमबारी की सूचना पाकर डीएसपी अमर कुमार पांडेय के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। सीसीटीवी फुटेज में भी अपराधी बम फेंकते दिख रहे हैं। हालांकि उनका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। घटना के पीछे किस आपराधिक गिरोह का हाथ है, इसकी जांच की जा रही है।
Advertisement
Next Article