झारखंड : CM सोरेन के आरोपों पर BJP का पलटवार, बाबूलाल बोले- ED ऑफिस जाकर सब सच बताइए
झारखंड में लगातार सियासी बयानबाजियां जारी है। झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है।
05:26 PM Nov 10, 2022 IST | Desk Team
झारखंड में लगातार सियासी बयानबाजियां जारी है। झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। इसी वजह से ताजा कड़ी में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन के आरोपों पर पलटवार किया है।
Advertisement
बता दे कि बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रमके सिलसिले में हेमंत पाकुड़ में थे। बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए, CM हेमंत ने कहा कि जब मैंने सत्ता बनाई है, विपक्ष रोज इसे अस्थिर करने का षड्यंत्र रचता आया है।आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी मीडिया के सहयोग से झारखंड में हर रोज सरकार गिराती है। रोज उनका सीएम चुना जाता है।हालत बहुत ही बेकार है।
CM करते है अपने घपले-घोटाले को छिपाने की कोशिश
मुख्यमंत्री के आरोपों पर अब प्रदेश के पूर्व सीएम और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने पलटवार किया है। बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। आधिकारिक ट्विटर पर बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत पर निशाना साधते हुए कहा है कि ‘जांच एजेंसियों को धमकाना, बीजेपी कार्यकर्ताओं को धमकी और अब मीडिया के कठघरे में खड़ा करके मुख्यमंत्रीअपने घपले-घोटाले को छिपाने की रोज कोशिश करते हैं। लेकिन, उनकी एक भी दाल नहीं गलने वाली है।
Advertisement
हेमंत सोरेन ने कहा……
हेमंत सोरेन जी! 17 नवंबर को ईडी दफ्तर जाइए और सब कुछ सच-सच बताइए। सत्यमेव जयते।’ बाबूलाल मरांडी ने यहां सीएम के उन बयानों का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि धरना दे रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की पहचान कीजिए और उन्हें सबक सिखाइए। एक अन्य टिप्पणी में सीएम हेमंत ने कहा था कि ईडी को हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाए।