Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

झारखंड: कांग्रेस का झामुमो से मंत्रिमंडल में स्थान को लेकर संवाद

कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने सोमवार को कहा कि पार्टी मंत्रिमंडल में जगह को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से बातचीत करेगी…

02:35 AM Dec 02, 2024 IST | Rahul Kumar

कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने सोमवार को कहा कि पार्टी मंत्रिमंडल में जगह को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से बातचीत करेगी…

कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने सोमवार को कहा कि पार्टी मंत्रिमंडल में जगह को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से बातचीत करेगी। उन्होंने मिडिया से कहा,दो से तीन दिनों में झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में जगह की घोषणा कर दी जाएगी हम (कांग्रेस) झामुमो से बातचीत करेंगे और मंत्रिमंडल में जगह तय करेंगे। उन्होंने कहा, शुरू में टिकट बंटवारे और उसके बाद सीटों के आवंटन को लेकर सवाल उठे थे। लेकिन हमने कहा था कि गठबंधन को बेहतर जनादेश मिलेगा और नतीजे आपके सामने हैं।

मुख्यमंत्री जल्द से जल्द झारखंड में संतुलित मंत्रिमंडल बनाने का प्रयास कर रहे हैं

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के बाद 28 नवंबर को पदभार संभाला। झामुमो नेता मनोज पांडेय ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा मंत्रिमंडल विस्तार के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री राज्य में संतुलित मंत्रिमंडल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। पांडेय ने मिडिया से कहा, हमारे मुख्यमंत्री जल्द से जल्द झारखंड में संतुलित मंत्रिमंडल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि हमारे गठबंधन सहयोगियों का विश्वास बढ़े, वे भी निर्णय लेने में शामिल हों। वे समस्याओं के बावजूद संतुलित मंत्रिमंडल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि दो से तीन दिनों में मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा। उन्होंने कहा था कि मंत्रिमंडल का गठन इस तरह से किया जाएगा जिसमें अनुभव, महिला सशक्तिकरण और युवा उत्साह शामिल होगा।

ऐसा मंत्रिमंडल बनाएं जिसमें महिला सशक्तिकरण, अनुभव और युवा उत्साह शामिल हो

झामुमो नेता ने कहा, सूत्र यह है कि हम हर वर्ग को प्रतिनिधित्व दें और ऐसा मंत्रिमंडल बनाएं जिसमें महिला सशक्तिकरण, अनुभव और युवा उत्साह शामिल हो। हमारे मुख्यमंत्री संतुलन बनाए रखना चाहते हैं और संभव है कि संतुलन बनाने के लिए कुछ चेहरे जोड़े जाएं। महत्वपूर्ण बात यह है कि संतुलन बनाए रखा जाए ताकि हर झारखंडी को लगे कि मंत्रिमंडल में उसका प्रतिनिधित्व है। 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में जेएमएम ने 56 सीटों के साथ इंडिया ब्लॉक को जीत दिलाई।

जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं, जबकि उसके सहयोगियों ने 22 सीटें हासिल कीं। सहयोगियों में से कांग्रेस ने 16 सीटें जीतीं, आरजेडी ने चार और सीपीआई-एमएल ने दो सीटें जीतीं। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने झारखंड में केवल 24 सीटें जीतीं। भाजपा ने 21 सीटें हासिल कीं, जबकि उसके सहयोगी आजसू पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और जेडी-यू ने एक-एक सीट जीती। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने एक सीट जीती, जिसके प्रमुख जयराम कुमार महतो डुमरी निर्वाचन क्षेत्र से विजयी हुए।

Advertisement
Advertisement
Next Article