पुलिस कस्टडी में बेशर्मी से हंसता दिखा अंकिता को जलाने वाला शाहरुख, चेहरे पर नहीं कोई पछतावा
अंकिता के हत्यारे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह पुलिस कस्टडी के दौरान हंसता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो देख कर कहा जा सकता है कि इस हैवान को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।
01:49 PM Aug 29, 2022 IST | Desk Team
झारखंड के दुमका में एकतरफा प्यार के चलते अंकिता को जिंदा जला दिया गया। पांच दिनों तक मौत से लड़ रही अंकिता रविवार सुबह जिंदगी की जंग हार गई। मासूम की मौत को लेकर इलाके के लोगों में आक्रोश है। वहीं आरोपी शाहरुख को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। जिसका सबूत है पुलिस कस्टडी के दौरान उसके चेहरे की हंसी।
Advertisement
दरअसल, अंकिता के हत्यारे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह पुलिस कस्टडी के दौरान हंसता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो देख कर कहा जा सकता है कि इस हैवान को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। उसके हाथों में बेड़ियां लगी हैं और कुछ पुलिसवालों से वो घिरा हुआ है।
See the shameless #Smile of Shahrukh. He has no regrets after burning a Hindu girl to de@th, even after being arrested. #JusticeForAnkita pic.twitter.com/LQ1rJAMOy9
— Akhilesh Kant Jha (@AkhileshKant) August 28, 2022
इसके बाद वो पुलिस की गाड़ी में बैठने के बाद भी मुस्कुरा रहा है। वो अपनी गालों और चेहरे पर हाथ फेरता हुआ नजर आ रहा है। आरोपी का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग शाहरुख की ‘बेशर्म हंसी’ पर सवाल उठा रहे हैं।फिलहाल शाहरुख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को लेकर पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि अंकिता ने ने मरने से पहले आरोप लगाया था कि शाहरुख उसे पिछले करीब 2 सालों से परेशान कर रहा था। अंकिता ने बताया था कि शाहरुख ने उसकी एक सहेली से उसका मोबाइल नंबर लिया था। जब लड़की ने शाहरुख से मोबाइल पर बात करने से इनकार कर दिया था तब शाहरुख ने उसे जिंदा जला दिया था।
Advertisement
90 फीसदी जल चुकी अंकिता ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान में कहा था कि शाहरुख ने फोन कर उन्हें बात नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। कुछ ही दिनों पहले जब वो अपने घर में सो रही थीं तब शाहरुख ने पेट्रोल डाल कर उन्हें आग के हवाले कर दिया था। इस घटना को अंजाम देने के बाद शाहरुख फरार हो गया था।
Advertisement