पुलिस कस्टडी में बेशर्मी से हंसता दिखा अंकिता को जलाने वाला शाहरुख, चेहरे पर नहीं कोई पछतावा
अंकिता के हत्यारे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह पुलिस कस्टडी के दौरान हंसता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो देख कर कहा जा सकता है कि इस हैवान को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।
01:49 PM Aug 29, 2022 IST | Desk Team
झारखंड के दुमका में एकतरफा प्यार के चलते अंकिता को जिंदा जला दिया गया। पांच दिनों तक मौत से लड़ रही अंकिता रविवार सुबह जिंदगी की जंग हार गई। मासूम की मौत को लेकर इलाके के लोगों में आक्रोश है। वहीं आरोपी शाहरुख को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। जिसका सबूत है पुलिस कस्टडी के दौरान उसके चेहरे की हंसी।
Advertisement
दरअसल, अंकिता के हत्यारे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह पुलिस कस्टडी के दौरान हंसता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो देख कर कहा जा सकता है कि इस हैवान को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। उसके हाथों में बेड़ियां लगी हैं और कुछ पुलिसवालों से वो घिरा हुआ है।
इसके बाद वो पुलिस की गाड़ी में बैठने के बाद भी मुस्कुरा रहा है। वो अपनी गालों और चेहरे पर हाथ फेरता हुआ नजर आ रहा है। आरोपी का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग शाहरुख की ‘बेशर्म हंसी’ पर सवाल उठा रहे हैं।फिलहाल शाहरुख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को लेकर पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि अंकिता ने ने मरने से पहले आरोप लगाया था कि शाहरुख उसे पिछले करीब 2 सालों से परेशान कर रहा था। अंकिता ने बताया था कि शाहरुख ने उसकी एक सहेली से उसका मोबाइल नंबर लिया था। जब लड़की ने शाहरुख से मोबाइल पर बात करने से इनकार कर दिया था तब शाहरुख ने उसे जिंदा जला दिया था।
90 फीसदी जल चुकी अंकिता ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान में कहा था कि शाहरुख ने फोन कर उन्हें बात नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। कुछ ही दिनों पहले जब वो अपने घर में सो रही थीं तब शाहरुख ने पेट्रोल डाल कर उन्हें आग के हवाले कर दिया था। इस घटना को अंजाम देने के बाद शाहरुख फरार हो गया था।
Advertisement