झारखंड : CM हेमंत सोरेन से ED आज करने वाली है पूछताछ, बड़ी तादात में जुटे JMM कार्यकर्ता
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को आज प्रवर्तन निदेशालय(ED)के सामने पेश होना है। ईडी के समक्ष पेशी से पहले वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
11:41 AM Nov 17, 2022 IST | Desk Team
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होना है। ईडी के समक्ष पेशी से पहले वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। हेमंत सोरेन से पूछताछ कथित अवैध खनन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में होने वाली है। बता दें कि ऐसा पहली बार होने वाला है जब ईडी किसी राज्य के मुख्यमंत्री से पूछताछ करने जा रही है।अवैध खनन के मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन के दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया था।और उसके बाद ही ईडी ने मुख्यमंत्री सोरेन को पूछताछ के लिए समन भेजा।
ईडी दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई
ईडी के यहां हेमंत सोरेन की पेशी को देखते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में जुटे है। इसे देखते हुए ईडी के दफ्तर के बाहर सुरक्षा को बढ़ा दिया है।इससे पहले ईडी ने हेमंत सोरेन को 3 नवंबर को बुलाया था लेकिन उस समय सीएम सोरेन अपने कार्यों में व्यस्त थे। झारखंड स्थापना दिवस के बाद पूछताछ के लिए बुलाने की अपील थी। इसके बाद ईडी ने 17 नवंबर का समय पूछताछ दिया गया था।
क्या है पूरा मामला?
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के उल्लंघन और साहेबगंज जिले में एक अवैध खनन मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के लिए तलब किया है। ईडी ने मामले में सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा और दो अन्य स्थानीय कथित बाहुबली बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया है।
Advertisement
Advertisement