झारखंड : हेमंत के बयान पर भाजपा पहुंची निर्वाचन आयोग
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को पाकुड़ में एक चुनावी सभा के संबोधन के क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर दिए गए एक विवादास्पद बयान को लेकर भाजपा अब निर्वाचन आयोग पहुंच गई है
05:46 PM Dec 18, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को पाकुड़ में एक चुनावी सभा के संबोधन के क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर दिए गए एक विवादास्पद बयान को लेकर भाजपा अब निर्वाचन आयोग पहुंच गई है।
Advertisement
सोरेन ने अपने बयान में कहा था, ‘आज हमारे देश में बहू-बेटियों को जलाया जा रहा है। उनकी इज्जत आबरू लूटी जा रही है। मुझे पता चला है कि इधर यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी भी चक्कर लगा रहे हैं गेरुआ वस्त्र पहनकर। ये वो लोग हैं भाजपा के लोग जो शादी कम करते हैं लेकिन गेरुआ पहनकर बहू-बेटियों की इज्जत लूटने का काम करते हैं।’
Advertisement
Advertisement
इस बयान को लेकर अब भाजपा राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंची है। भाजपा ने झारखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिए गए एक आवेदन पत्र में कहा है कि आज (गुरुवार) को पाकुड़ में कांग्रेस और झामुमो की साझा रैली थी। इसी रैली में सोरेन के विवादास्पद बयान से करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंची है।
भाजपा का कहना है कि इस रैली के मंच पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने भी सोरेन को रोकने की कोशिश नहीं की। ऐसा लगता है कि उनकी भी इस बयान में सहमति थी। भाजपा ने सोरेन और प्रियंका गांधी पर कार्रवाई करने की मांग की है।

Join Channel