मारा गया 10 लाख का इनामी नक्सल, झारखंड में सुरक्षाबलों ने किया एनकाउंटर
Jharkhand Encounter News: झारखंड को नक्सल मुक्त बनाने के लिए सुरक्षा बलों का अभियान जारी है। इसी कड़ी में रविवार सुबह पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। इस मुठभेड़ में नक्सली संगठन का कुख्यात जोनल कमांडर अमित हांसदा मारा गया। झारखंड सरकार ने उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
Jharkhand Encounter News: राइफल बरामद
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने मौके से एक एसएलआर राइफल और कई अन्य सामान बरामद किया है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है, ताकि किसी छिपे हुए नक्सली को पकड़ा जा सके। यह कार्रवाई एक खुफिया इनपुट के आधार पर की गई। चाईबासा एसपी को सूचना मिली थी कि गोइलकेरा थाना क्षेत्र की आराहासा पंचायत के रेलापाराल गांव के पास कुछ नक्सली इकट्ठा होकर किसी बड़ी घटना की योजना बना रहे हैं।
Encounter News: जवाबी कार्रवाई में मारा गया बदमाश
सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान शुरू कर दिया। जैसे ही जवान गांव के पास पहुंचे, नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला और कार्रवाई की, जिसमें अमित हांसदा मारा गया। उसकी मौके पर ही पहचान हो गई। वह लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय था और कई हिंसक घटनाओं में शामिल था।
Chaibasa News: तलाशी अभियान जारी
चाईबासा की इस कार्रवाई को सुरक्षा बलों की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। इनामी नक्सली कमांडर के मारे जाने से नक्सली संगठन को गहरा झटका लगा है। पुलिस का मानना है कि इससे न केवल उनका मनोबल टूटेगा, बल्कि उनके नेटवर्क पर भी असर पड़ेगा। मुठभेड़ के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है, क्योंकि आसपास अन्य नक्सलियों के भी छिपे होने की आशंका है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Murder Case: पत्नी ने अपने पति को उतारा मौत के घाट, घर में दफनाया शव, 13 दिन बाद ऐसे हुआ खुलासा