Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

झारखंड: खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, नकली पनीर-खोया जब्त

खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी में 3 लाख का माल पकड़ा

01:37 AM Jun 02, 2025 IST | IANS

खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी में 3 लाख का माल पकड़ा

रामगढ़ में खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस ने मिलकर बिहार से रांची जा रही बसों से भारी मात्रा में नकली पनीर और खोया जब्त किया। इस कार्रवाई में तीन बसों पर पेनाल्टी लगाई गई और लगभग 3 लाख मूल्य की सामग्री पकड़ी गई। नकली पनीर में सिंथेटिक केमिकल और स्टार्च मिलाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं।

झारखंड के रामगढ़ में बिहार से रांची बस से जा रहे भारी मात्रा में नकली खोया और पनीर जब्त किया गया। यह कार्रवाई रामगढ़ खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की मदद से की गई। इसके साथ अवैध रूप से खाद्य सामग्रियों का परिवहन करने के आरोप में तीन बसों पर पेनाल्‍टी भी लगाई गई है। इस दौरान लगभग 3 लाख मूल्य की नकली खाद्य सामग्रियां जब्त की गई। खाद्य सुरक्षा विभाग ने अभियान के तहत रविवार देर रात बिहार से आने वाली बसों को रोककर जांच की। इस दौरान पनीर और खोया बोरियों और कैरेट में भरकर ले जा रहे थे। जांच में पनीर पूरी तरह फेल हो गया। फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर दीपश्री श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से बसों से बिहार से लाई जा रही मिलावटी खाद्य सामग्री पर कार्रवाई की गई है।

कोविड की बढ़ती संख्या पर झारखंड में मॉक ड्रिल का आयोजन

बसों पर पेनाल्‍टी लगाते हुए चेतावनी दी गई है कि यात्री बसों में इस तरह के मिलावटी सामान को न लेकर जाएं। उन्‍होंने बताया कि बिहार के बख्तियारपुर से रांची बस से नकली खाद्य सामग्री ले जाने की सूचना मिल रही थी जिसको लेकर रामगढ़ पुलिस की मदद से टोल प्लाजा के पास बसों की जांच की गई। इस दौरान तीन बसों में नकली पनीर खोया और अन्य खाद्य सामग्रियां मिली है, जिनमें से पनीर पूरी तरह मानक के अनुरूप नहीं है।

उन्‍होंने बताया कि खोया के सैंपल को जांच के लिए रांची लैब भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। पनीर के टुकड़ों पर आयोडीन डालते ही वह काला हो गया, जिससे स्पष्ट हो गया कि यह पनीर नकली है। नकली पनीर में सिंथेटिक केमिकल और स्टार्च मिलाए जाते हैं, जो शरीर के लिए जहर के समान होते हैं। इसे बनाने में सर्फ, डिटर्जेंट, सिंथेटिक दूध और वनस्पति घी का प्रयोग होता है। नकली पनीर में मौजूद रसायन कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा सकते हैं। नियमित सेवन से लोगों के स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव पड़ता है।

Advertisement
Advertisement
Next Article