W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'पहले की हत्या फिर शव जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश...', झारखंड से आया चौंकाने वाला मामला

06:30 PM Sep 08, 2025 IST | Amit Kumar
 पहले की हत्या फिर शव जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश      झारखंड से आया चौंकाने वाला मामला
Jharkhand Hatyakand
Advertisement

Jharkhand Hatyakand: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर शहर में सोमवार को एक सनसनीखेज घटना हुई। अज्ञात लोगों ने बोरी में बंद एक शव को शहर के भारत भवन के पीछे कूड़े के ढेर में फेंककर उसे जलाने की कोशिश की। स्थानीय लोग भारत भवन के पीछे जमा हुए कूड़े से उठती बदबू और धुआं देखकर चिंतित हो गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और वहां लगी आग को बुझाया।

Jharkhand Hatyakand: बोरी में बंद था शव, स्थानीय लोगों ने देखा

पुलिस और स्थानीय लोगों ने देखा कि आग में फेंकी गई बोरी के अंदर किसी इंसान का शव था। यह देखकर आसपास के लोग काफी डर गए और वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। चक्रधरपुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि शव को हत्या के बाद कुछ दिन कहीं रखा गया था। जब उसकी बदबू बढ़ी तो अपराधियों ने इसे कूड़े में डालकर जलाने की कोशिश की।

Jharkhand Hatyakand
Jharkhand Hatyakand

Jharkhand Murder Case: शव की हालत और पुलिस की कार्रवाई

पुलिस का अनुमान है कि शव चार से पांच दिन पुराना हो सकता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत का कारण पता चल सके। पुलिस आसपास के इलाकों में भी यह जांच कर रही है कि कहीं कोई व्यक्ति हाल ही में लापता तो नहीं हुआ है।

Jharkhand Hatyakand
Jharkhand Hatyakand

Jharkhand News: इलाके में फैली दहशत

यह खबर फैलते ही इलाके में डर का माहौल बन गया है। लोग इस घटना को लेकर अलग-अलग बातें कर रहे हैं और कई तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं। पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए अपनी जांच तेज कर दी है। पुलिस मामले की हर दिशा से जांच कर रही है ताकि सच सामने आ सके। उन्होंने बताया है कि जल्द ही इस मामले में कोई नई जानकारी मिल सकती है। फिलहाल पूरे इलाके में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Jharkhand Hatyakand
Jharkhand Hatyakand

यह भी पढ़ें: ‘तुम्हारे मुंह पर तेजाब फेकुंगा’, दीदी के नेता ने BJP विधायक को दी खुलेआम धमकी

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×