Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

झारखंड : कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह के आवास पर IT की छापेमारी जारी

आयकर विभाग ने टैक्स चोरी की सूचना के बाद नेताओं, छोटे-बड़े व्यापारियों के कुल 55 ठिकानों पर छापा। इसमें कांग्रेस कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह भी शामिल रहे।

10:44 AM Nov 05, 2022 IST | Desk Team

आयकर विभाग ने टैक्स चोरी की सूचना के बाद नेताओं, छोटे-बड़े व्यापारियों के कुल 55 ठिकानों पर छापा। इसमें कांग्रेस कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह भी शामिल रहे।

आयकर विभाग (IT) और प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने शुक्रवार को झारखंड में नेताओं, व्यापारियों, अफसरों और बिल्डरों के कुल 67 ठिकानों पर छापा मारा। IT ने टैक्स चोरी की सूचना के बाद नेताओं, छोटे-बड़े व्यापारियों के कुल 55 ठिकानों पर छापा। इसमें कांग्रेस कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह भी शामिल रहे। कुमार जयमंगल के आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही।
Advertisement
शुक्रवार को छापेमारी के वक़्त विधायक अनूप सिंह ने कहा कि यह आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है, मेरे बेरमो आवास और पटना आवास पर छापेमारी की जा रही है। जो नेता बीजेपी की बात नहीं मानेंगे उनके यहां रेड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह IT की रेड नहीं बीजेपी की रेड है, वे जो भी पूछ रहे हैं मैं उनका जवाब दे रहा हूं। सभी कांग्रेसी विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।

‘आओ और गिरफ्तार करके दिखाओ’, झारखंड CM हेमंत सोरेन ने ED को दी चनौती

दरअसल, शुक्रवार को छापेमारी के दौरान विधायक अनूप सिंह के ठिकानों से मिले दस्तावेज से जानकारी मिली है कि कोयला क्षेत्र में उनकी एक दिन की औसत आमदनी एक करोड़ रुपये है। विधायक के घर और उनके करीबियों के ठिकानों से मिली नकदी भी एक करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है। अनूप सिंह के अलावा कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के रांची और गोड्डा स्थित निजी और सरकारी आवास पर भी छापा मारा गया।
Advertisement
Next Article