For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

झारखंड : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचीं 400 छात्राएं

झारखंड के गिरिडीह शहर में चैताडीह स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात शॉर्ट सर्किट के कारण विद्यालय के स्टोर रूम में आग लग गई।

03:27 PM Aug 24, 2022 IST | Desk Team

झारखंड के गिरिडीह शहर में चैताडीह स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात शॉर्ट सर्किट के कारण विद्यालय के स्टोर रूम में आग लग गई।

झारखंड   कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में लगी भीषण आग  बाल बाल बचीं 400 छात्राएं
झारखंड के गिरिडीह शहर में चैताडीह स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात शॉर्ट सर्किट के कारण विद्यालय के स्टोर रूम में आग लग गई। गनीमत रही कि विद्यालय में मौजूद सभी 400 छात्राओं को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं स्टोर रूम में रखी किताबें और कॉपियां जलकर राख हो गईं।
Advertisement
बताया गया कि आग पहले तल्ले पर स्थित स्टोर रूम में लगी और देखते ही देखते ऊंची लपटे उठने लगीं। स्टोर रूम के आस-पास कई छात्राओं के कमरे भी थे। पूरा परिसर धुएं से भर गया और अफरा-तफरी मच गयी। इस बीच छात्राओं को सुरक्षित निकाल लिया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने कहा कि हालात सामान्य होने तक दो दिनों के लिए सभी छात्राओं को घर भेजा गया है। आग से स्टोर रूम में छात्राओं के बीच वितरण के लिए रखी गयीं किताबें और कॉपियां जलकर राख हो गयीं। वार्डन ने आग लगते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी थी।
Advertisement
करीब आधे घंटे बाद पहुंची फायर बिग्रेड की टीम बुधवार की सुबह तक स्टोर रूम में लगी आग को बुझाने में जुटी थी। इस बीच जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार भी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इधर आग बुझाने में जुटे अग्निशमन के कर्मियों के मुताबिक भवन आग से सुरक्षा के लिए न तो कोई अग्निशमन यंत्र लगा है और न ही आपात स्थित में बाहर निकलने का कोई और रास्ता है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×