Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Hemant Soren की बढ़ी मुश्किलें, आज ED करेगी CM से पूछताछ, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

12:45 PM Jan 20, 2024 IST | NAMITA DIXIT
Hemant Soren

झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें फिर बढ़ गई है। बता दें शनिवार को सीएम सोरेन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने अपने बयान दर्ज करवाएंगे। ED उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के लिए पहुंचेगी। ईडी के अधिकारियों की पूछताछ को लेकर मुख्यमंत्री आवास के पास गहमागहमी दिखाई दे रही है। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

ED की टीम सीएम सोरेन के बयान दर्ज करने के लिए पहुंचेगी

आपको बता दें सीएम सोरेन को ईडी अब तक सात समन जारी कर चुकी है। सातवें समन के बाद सीएम सोरेन की तरफ से ED को पत्र लिखकर 20 जनवरी को सीएम हाउस में आकर उनका बयान दर्ज करने की बात कही थी। जिसपर आज 20 जनवरी को ED की टीम सीएम सोरेन के बयान दर्ज करने के लिए पहुंचेगी। बता दें कि ED की तरफ से सातवें समन में कहा गया था कि बड़गाईं अंचल के उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के घर से छापेमारी में जमीन से जुड़े कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिसको लेकर आपकी संपत्ति का भी विवरण करना होगा।

Advertisement

ED अधिकारियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा

इस दौरान ED ऑफिस से लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा में कुल 900 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। वहीं इस झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थकों के पहुंचने की आशंका को देखते हुए ट्रैफिक रूट में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। सीएम सोरेन से पूछताछ के लिए आने वाले ED अधिकारियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article