Jharkhand Politics : झारखंड के मंत्री इरफान के बयान पर मचा बवाल, भाजपा-कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंची
झारखंड के मंत्री इरफान के बयान पर मचा बवाल
Jharkhand Politics : झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री और जामताड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. इरफान अंसारी के बयान पर सियासी बवाल मचा है। इस लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दोनों ने चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।
Jharkhand Politics : भाजपा-कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंची
भाजपा का कहना है कि अंसारी ने जामताड़ा से पार्टी की महिला प्रत्याशी सीता सोरेन के खिलाफ बेहद अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया है, वहीं कांग्रेस ने भाजपा पर इरफान अंसारी के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है।इरफान अंसारी ने 24 अक्टूबर को जामताड़ा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के बारे में कथित तौर पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। उनसे पत्रकारों ने जामताड़ा सीट पर सीता सोरेन की ओर से मिलने वाली चुनौती के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘वह बॉरो खिलाड़ी हैं। भाजपा ऐसे लोगों को हाईजैक कर उम्मीदवार बना देती है, जो रिजेक्टेड हैं।‘
इरफान अंसारी के इस बयान का वीडियो वायरल हुआ, तो सीता सोरेन ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी ने नामांकन के तुरंत बाद मीडिया के सामने मेरे लिए जिस अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी। पहले भी उन्होंने मेरे बारे में व्यक्तिगत बातें बोली हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दी हैं।
भाजपा में आते ही उन्होंने अपना स्तर इतना गिरा लिया है कि झूठ के सहारे जामताड़ा की जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मुझे बदनाम करने का यह प्रयास न सिर्फ मेरी प्रतिष्ठा पर आघात है, बल्कि सच्चाई को दबाने का षड्यंत्र भी है। सीता सोरेन और भाजपा के इन प्रयासों के खिलाफ मैं कोर्ट में 100 करोड़ का मानहानि का दावा करूंगा और चुनाव आयोग में भी इस मामले को उठाऊंगा।