Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Jharkhand: युवक का अपहरण कर मांग रहे थे फिरौती, पुलिस ने कराया मुक्त, आरोपी अरेस्ट

रामगढ़ में फिरौती के लिए अपहृत किए गए युवक को पुलिस ने सकुशल मुक्त कराया।

01:40 AM Dec 06, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

रामगढ़ में फिरौती के लिए अपहृत किए गए युवक को पुलिस ने सकुशल मुक्त कराया।

Jharkhand: झारखंड के रामगढ़ जिले की पुलिस ने फिरौती के लिए अपहृत किए गए अनिल कुमार नामक युवक को हजारीबाग शहर के लोहसिंगना इलाके से सकुशल मुक्त करा लिया है। अपहरण के एक आरोपी मो. अशफाक उर्फ राजू को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि गिरोह के अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि रामगढ़ बस स्टैंड से युवक का अपहरण कर फिरौती की मांग की जा रही है। फिरौती की रकम न देने पर अपराधी अपहृत युवक की हत्या की भी धमकी दे रहे थे।

Advertisement

लोकेशन ट्रैक कर आरोपी को किया गिरफ्तार

सूचना मिलते ही मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में स्पेशल पुलिस टीम गठित की गई। इस टीम ने तकनीक के आधार पर अपहृत का लोकेशन ट्रैक किया और हजारीबाग शहर के लोहसिंगना इलाके में छापामारी अभियान चलाया। एसपी ने बताया कि पुलिस जब लोकेशन ट्रैक करते हुए लोहसिंगना मैदान पहुंची, तो वहां दो लोग भागते हुए दिखे। इस पर पुलिस ने एक युवक को पकड़ा। उसने अपना नाम तौसिफ जावेद बताया। उससे पूछताछ करने पर पता चला कि अपहृत युवक को कबाड़ में तब्दील एक बस के भीतर बांधकर रखा गया है।

आगे की जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में गिरफ्तार अशफाक उर्फ राजू हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को जेल भेज दिया है। अपहृत युवक की बरामदगी से उसके घर वालों ने राहत की सांस ली है। पुलिस इस मामले में तफ्तीश जारी रखते हुए अपहरणकर्ता के अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

Advertisement
Next Article