ऐतिहासिक स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलेगी झेलम क्रूज
NULL
कश्मीर के पर्यटन विभाग ने जल परिवहन और विरासत स्थलों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए झेलम नदी में रियायती दर पर एक दिन में दो बार क्रूज चलाना शुरू किया है।
पर्यटन विभाग के निदेशक महमूह शाह ने आज यहां बताया कि जनता की मांग पर विभाग ने झेलम नदी में श्रीनगर जीपीओ के नजदीक घाट से पुराने शहर में खानक़ाह-ए-मौला मस्जिद तक जल परिवहन सेवा चलाने का निर्णय लिया है।
पिछले महीने पर्यटन विभाग ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और कश्मीर के संभागीय आयुक्त बशीर अहमद खान के निर्देशों पर प्रायोगिक आधार पर जल परिवहन सेवा शुरू की थी।
शाह ने बताया कि शुरूआत में स्थानीय लोगों और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बिना किसी शुल्क के झेलम क्रूज चलाया गया था। अब इसके लिए प्रति व्यक्ति 25 रूपया शुल्क लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कश्मीर पर्यटन विभाग और जम्मू कश्मीर पर्यटन विकास निगम ने संयुक्त रूप से इस सेवा को शुरू किया है।