W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिया जिया खान की मां को झटका, सूरज पंचोली के खिलाफ री-ओपन नहीं होगा सुसाइड केस

जिया खान के सुसाइड केस में एक्ट्रेस की मां राबिया खान को बड़ा झटका मिला है। राबिया ने केस को दोबारा ओपन करने और नए सिरे से जांच के लिए याचिका दायर की थी, जिसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

05:41 PM Sep 13, 2022 IST | Desk Team

जिया खान के सुसाइड केस में एक्ट्रेस की मां राबिया खान को बड़ा झटका मिला है। राबिया ने केस को दोबारा ओपन करने और नए सिरे से जांच के लिए याचिका दायर की थी, जिसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिया जिया खान की मां को झटका  सूरज पंचोली के खिलाफ री ओपन नहीं होगा सुसाइड केस
Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस
जिया खान सुसाइड केस में उनकी मां राबिया खान को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। राबिया
ने अपनी बेटी के सुसाइड केस को दोबारा ओपन करने के लिए बॉम्बे हाइकोर्ट का दरवाजा
खटखटाया था मगर बॉम्बे हाइकोर्ट ने केस को दोबारा खोलने
और नए सिर से जांच की याचिका को खारिज कर दिया है। राबिया ने अपनी बेटी जिया खान
की मौत के पीछे एक्टर सूरज पंचोली का हाथ बताते हुए इस केस को री-ओपन करने की याचिका
दायर की थी।

Jiah Khan - IMDb

बता दें कि जिया खान 3 जून 2013 में मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाई गई
थीं। अभिनेत्री की मौत को सुसाइड बताया गया, लेकिन एक्ट्रेस की मां ने
इसे सुसाइड मानने से इनकार कर दिया। राबिया खान ने जिया के बॉयफ्रेंड-एक्टर सूरज
पंचोली पर एक्ट्रेस को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।

Jiah Khan's mother: 'Mahesh Bhatt warned me, asked me to stay quiet'

राबिया द्वारा दायर
याचिका में उन्होंने ये दावा किया था कि
केस की जांच में सीबीआई ने कुछ गलतियां की और इस वजह से वह चाहती हैं कि केस की
दोबारा सुनवाई और नए सिरे से जांच हो। राबिया खान ने अपील की थी कि केस की नए सिरे
जांच की जिम्मेदारी स्पेशल एजेंसी को सौंपी जाए और इसमें फेडरल ब्यूरो ऑफ
इन्वेस्टिगेशन (FBI) की मदद ली जाए।

Actor Sooraj Pancholi to launch clothing line

गौरतलब है कि राबिया खान के वकील शेखर जगताप और सारुचिता चौधरी ने तर्क दिया
कि केस में मुंबई पुलिस की प्रारंभिक जांच में ‘कुछ खामियां‘ थीं और केस की तरफ उनकी अप्रोच भी गलत थी। और सीबीआई ने भी वही गलतियां कीं और इसलिए इस
मामले में स्वतंत्र जांच होनी चाहिए।

Court dismisses petition filed by Jiah Khan's mother

वहीं सीबीआई की ओर से वकील संदेश पाटिल ने कहा कि एजेंसी ने इस मामले की
निष्पक्ष जांच की है। सुनवाई के बाद जज ए एस गडकरी और एम एन जाधव ने राबिया खान की
याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी कि उन्हें सीबीआई की जांच में पूरा विश्वास है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×