W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

MP News: 'रील्स देखकर लिया मौत का Idea, कान के झुमके गिरवी रख दी सुपारी...', साली ने ऐसे लगाया जीजा को ठिकाने

07:39 PM Oct 29, 2025 IST | Amit Kumar
mp news   रील्स देखकर लिया मौत का idea  कान के झुमके गिरवी रख दी सुपारी      साली ने ऐसे लगाया जीजा को ठिकाने
Jija Sali Murdered News, Photo (s-m)

Jija Sali Murdered News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में हुए जीजा हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। ये हत्या अवैध प्रेम संबंध और उसके बाद किए गए ब्लैकमेलिंग के वजह से की गई थी। पुलिस ने इस पूरे मामले में मृतक की साली समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान जांच में सामने आया है कि मृतक की साली ने अपने जीजा को मौत के घाट उतारने के लिए सोशल मीडिया पर हत्या करने का एक वीडियो देखा था।

Advertisement

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी डॉ. ऋषिकेश मीना ने बताया कि बीते 25 अक्टूबर को सृजन साहू नाम का एक व्यक्ति जलशा होटल के पास से अचानक लापता हो गया था। इस दौरान शख्स की तलाश में होटल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो, कई अहम सुराग मिले। इस दौरान पुलिस की तीन विशेष टीमों ने मिलकर जांच की, जिसके बाद दो आरोपियों और एक नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया.

Advertisement

Jija Sali Love Story: चाकू से गोदकर की हत्या

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने सृजन की जंगल में ले जाकर चाकू से हत्या की और शव को पत्थरों के नीचे दबा दिया. इस दौरान आरोपी साली निधि साहू ने बताया कि उसके जीजा से उसके अवैध संबंध थे। ऐसे में वह मुझे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे। निधि की 5 महीने पहले शादी हो चुकी थी और वह इस संबंध से निजात चाहती थी। इसलिए उसने अपने जीजा की हत्या करने का कदम उठाया।

Advertisement

Jija Sali Murdered News
Jija Sali Murdered News, Photo (s-m)

पुलिस ने बताया कि हत्या को अंजाम देने के लिए निधि ने सोशल मीडिया पर हत्या से जुड़े कई रील्स देखें. इसके बाद उसने दो चाकू खरीदकर अपने बिस्तर के नीचे छिपा लिए थे। इसके बाद निधि ने अपने परिचित साहिल को 50 हजार में सुपारी दी, जिसमें 10 हजार एडवांस और बाद में अपने कान के गहने दिए। .

Jija Sali Murdered News: ऐसे उतारा मौत के घाट

इस बीच 25 अक्टूबर की दोपहर निधि ने अपने जीजा सृजन को बाहर घूमने के बहाने बुलाया। वह दोनों साहिल के साथ एक स्विफ्ट कार में बैठकर जंगल की ओर निकल पड़े। रास्ते में जब सृजन ने पूछा कि कहां जा रहे हैं, तो साहिल ने कहा कि आगे से एक दोस्त को लेना है।

MP Jija Sali News: कार में ही हुआ हमला

जैसे ही कार थोड़ी आगे बढ़ी, निधि ने अचानक सृजन की गर्दन पर चाकू से तीन बार वार कर दिए। इसके बाद साहिल ने भी चाकू से हमला किया। दोनों ने मिलकर सृजन की हत्या कर दी और शव को जंगल में ले जाकर पत्थरों के नीचे छिपा दिया। सृजन के गायब होने पर परिजनों ने मुगवानी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जंगल में तलाश की गई।

Jija Sali Murdered News
Jija Sali Murdered News, Photo (s-m)

Jija Sali News: सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग

पुलिस को सीसीटीवी में एक स्विफ्ट कार दिखाई दी जिसमें एक महिला नकाब पहने बैठी थी। जांच में पता चला कि वह महिला निधि थी और उसके साथ साहिल था। एसपी डॉ. ऋषिकेश मीना ने बताया कि तीन विशेष टीमों ने लगातार दिन-रात मेहनत कर जंगल में मृत शरीर को ढूंढ निकाला। डॉग स्क्वाड की मदद से हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू भी बरामद कर लिए गए। मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए एसपी डॉ. मीना ने टीम को ₹10,000 का इनाम देने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें: भिंड के एक फार्महाउस में अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, हथियार बनाने का भारी सामान जब्त

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×