Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Jio लेकर आया नया 5G प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, जानें कीमत और फायदे

Jio 5G प्लान: 349 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी

06:14 AM Dec 28, 2024 IST | Aastha Paswan

Jio 5G प्लान: 349 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी

Jio अपने ग्राहकों के लिए हमेशा नए प्लान्स लेकर आता रहता है। अब Jio एक और प्लान लेकर आया है। अब Jio अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड इंटरनेट देने का प्लान कर रही है। Jio अनलिमिटेड के 5G डेटा प्‍लान में आपको हर दिन 100 SMS और JioCinema, JioTV और JioCloud के साथ अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिल रही है। चेक करें पूरी डिटेल।

Advertisement

Jio लेकर आया नया 5G प्लान

अगर आप Jio यूजर हैं तो आपको Jio के 5G प्‍लान के बारे में जरूर पता होना चाहिए। Jio कई अनलिमिटेड प्लान पेश कर रहा है और आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें कोई एक चुन सकते हैं। मैं यहां आपको Jio के अनलिमिटेड प्‍लान्‍स के बारे में बता रही हूं, जिसका फायदा आप उठा सकते हैं। इनमें से आप अपने सही प्‍लान चुने और रिचार्ज कर डेटा का लाभ उठाएं।

मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

Jio के अनलिमिटेड 5G प्‍लान में एक 349 रुपये का प्‍लान आता है। इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और इस दौरान हर दिन 2GB डेटा भी मिलता है। इस प्‍लान में आपको हर दिन 100 SMS के साथ अनलिमिटेड कॉल भी मिलती है। इस प्लान के साथ आपको JioCinema, JioTV और JioCloud जैसे कई लाभ भी मिलते हैं।

देखें किफायती प्लान्स

749 रुपये: 72 दिनों के लिए 2GB/दिन 20GB

859 रुपये: 84 दिनों के लिए 2GB/दिन

719 रुपये: 70 दिनों के लिए 2GB/दिन

629 रुपये: 56 दिनों के लिए 2GB/दिन

399 रुपये: 28 दिनों के लिए 2.5GB/दिन

449 रुपये: 28 दिनों के लिए 3GB/दिन

1,028 रुपये: 84 दिनों के लिए 2GB/दिन

1,199 रुपये: 84 दिनों के लिए 3GB/दिन

Advertisement
Next Article