'1 रिचार्ज पर चलेंगी 3 SIM, ढेरों फ्री सब्सक्रिप्शन...', JIO ने 449 रुपए में लॉन्च किया अपना नया Family Plan
Jio Cheapest Recharge Plan: भारत की सबसे फेमस और भरोसेमंद टेलीकॉम कंपनियों में से एक जियो अपने ग्राहकों के लिए समय–समय पर नए और किफायती प्लान लेकर आती रहती है। इस बीच कंपनी फिर अपने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। बता दें कि अक्सर लोग जियो के प्रीपेड प्लान लेते हैं, लेकिन जियो के पोस्टपेड प्लान भी कम कीमत में बेहतरीन सुविधाएं देते हैं।
आज के दौर में ज्यादातर घरों में 3–4 मोबाइल नंबर होना आम बात है। उन सभी सिम को अलग–अलग रिचार्ज करवाना न केवल महंगा पड़ता है, बल्कि काफी झंझट भी लगता है। ऐसे ही यूजर्स के लिए जियो ने Family Postpaid Plan पेश किया है, जिसमें एक ही प्लान से पूरा परिवार जुड़े रह सकता है।
Jio Cheapest Recharge Plan: Jio Family Postpaid Plan क्या है?
जियो का फैमिली पोस्टपेड प्लान उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो अपने घर के कई मोबाइल नंबर एक ही बिल के तहत चलाना चाहते हैं। इस प्लान में आपको हर सिम कार्ड के लिए अलग रिचार्ज कराने की ज़रूरत नहीं होती। एक ही मासिक भुगतान में 3 या 4 नंबर तक एक्टिव रखे जा सकते हैं, और सभी को डेटा, कॉलिंग और SMS की सुविधाएँ मिलती रहती हैं। जियो का सबसे लोकप्रिय और किफायती फैमिली प्लान 449 रुपये प्रति माह में उपलब्ध है, जो काफी बेहतरीन वैल्यू देता है।

Jio Cheapest Plan की मुख्य विशेषताएं
449 रुपये वाला यह प्लान खासतौर पर उन परिवारों के लिए फिट बैठता है, जिन्हें कम बजट में अच्छा डेटा और कॉलिंग चाहिए। इसकी मुख्य बातें इस प्रकार हैं:
1. एक ही प्लान में तीन तक सिम जोड़ें
इस प्लान में आप अपने मुख्य (प्राइमरी) नंबर के साथ 2 अतिरिक्त परिवारिक सिम को जोड़ सकते हैं। यानी कुल 3 नंबर एक ही प्लान पर चलाए जा सकते हैं।
2. हाई-स्पीड डेटा
- प्राइमरी सिम को मिलता है 75GB हाई-स्पीड डेटा
- हर अतिरिक्त सिम पर मिलता है 5GB एक्स्ट्रा डेटा
- यदि आप तीनों सिम जोड़ते हैं, तो कुल डेटा लगभग 90GB तक पहुंच जाता है।

3. अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS
पूरे भारत में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही, हर सिम पर रोजाना 100 SMS फ्री मिलते हैं, जिससे मैसेजिंग का कोई झंझट नहीं रहता।
Jio का 9th Anniversary Celebration Offer
जियो ने इस फैमिली प्लान के साथ एक खास सेलिब्रेशन ऑफर भी जोड़ा है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को कई प्रीमियम सेवाएँ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मिलती हैं।
ऑफर में मिलने वाले फायदे
- JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन
- JioHome और JioSaavn का 2 महीने का फ्री एक्सेस
- Jio के अन्य ऐप जैसे JioTV, Jio Cinema आदि का फ्री इस्तेमाल
इसलिए सिर्फ ₹449 में आपको डेटा, कॉलिंग, SMS और एंटरटेनमेंट सब कुछ एक ही प्लान में मिल जाता है।
jio New Recharge Plan: क्यों चुनें Jio Family Postpaid Plan?
- एक ही रिचार्ज में पूरा परिवार कनेक्टेड
- अतिरिक्त सिम जोड़ना बेहद आसान
- कम बजट में बड़ा डेटा पैक
- प्रीमियम ऐप्स का फ्री एक्सेस
- अलग-अलग रिचार्ज की झंझट खत्म
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव रिजल्ट डे पर सोना-चांदी में जबरदस्त उछाल, देखें 10 शहरों के लेटेस्ट रेट

Join Channel