W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jio Frames Announced: AI से लैस चश्मा किया लॉन्च, मिलेंगे यह शानादर फीचर

05:32 PM Aug 29, 2025 IST | Himanshu Negi
jio frames announced  ai से लैस चश्मा किया लॉन्च  मिलेंगे यह शानादर फीचर
Jio Frames Announced

Jio Frames Announced: रिलायंस जियो ने अब AI गेम में भी एंट्री कर ली है। बता दें कि 48वीं वार्षिक बैठक के दौरान JIO ने AI Powered चश्मा लॉन्च कर दिया है। बता दें कि यह AI फीचर से लैस चश्मे में स्पीकर, बैटरी और AI को शामिल किया गया है। इस चश्मे के लॉन्च होते ही यह बाजार मे उपलब्ध स्मार्ट ग्लासेज, मेटा रे-बैन को सीधा टक्कर देगा।

Jio Frames Announced
Jio Frames Announced

Ai Powered Glasses

48वीं वार्षिक बैठक के दौरान डायरेक्टर आकाश अंबानी ने JIO Frames को पेश किया है। इस चश्मे को सभी खास जरूरत को ध्यान में रखते हुए बनाया है। साथ ही इसमें स्पीकर और AI फीचर को शामिल किया गया है। बता दें कि यह चश्मा सभी भारत की भाषा को सपोर्ट करता है। इस दौरान डायरेक्टर आकाश अंबानी ने बताया कि यह फ्रेम AI पावर्ड की तरह काम करेगा।

Jio Frames Announced
Jio Frames Announced

Jio Frames Announced

Jio Frames के फीचर की बात करें तो यह HD में फोटो क्लिक करना, विडियो रिकॉर्ड करना, सोशल मीडिया पर लाइव करना और क्लिक की गई सभी फोटो को AI क्लाउड में सेव किया जा सकता है। इतना ही नहीं इन फ्रेम में स्पीकर भी लगे है जिन्हें गाने सुनने, मीटिंग करने और कॉल करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

Made In India Smart Glasses

Jio Frames में कई शानदार फीचर को शामिल करने के साथ ही सबसे अहम AI फीचर से लैस किया गया है। इस AI फीचर का इस्तेमाल किसी भी सवालों का जवाब देने, किसी भी रेसिपी या जानकारी के बारे में पूछने के लिए किया जा सकता है। साथ ही पढ़ने और किताब के बारे में भी AI से लैस फ्रेम सटीक जानकारी देगा।

ALSO READ: Google Translate Features: भाषा सीखने में मिलेगी मदद, शामिल होंगे यह दो नए फीचर

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×