Jio Frames Announced: AI से लैस चश्मा किया लॉन्च, मिलेंगे यह शानादर फीचर
Jio Frames Announced: रिलायंस जियो ने अब AI गेम में भी एंट्री कर ली है। बता दें कि 48वीं वार्षिक बैठक के दौरान JIO ने AI Powered चश्मा लॉन्च कर दिया है। बता दें कि यह AI फीचर से लैस चश्मे में स्पीकर, बैटरी और AI को शामिल किया गया है। इस चश्मे के लॉन्च होते ही यह बाजार मे उपलब्ध स्मार्ट ग्लासेज, मेटा रे-बैन को सीधा टक्कर देगा।

Ai Powered Glasses
48वीं वार्षिक बैठक के दौरान डायरेक्टर आकाश अंबानी ने JIO Frames को पेश किया है। इस चश्मे को सभी खास जरूरत को ध्यान में रखते हुए बनाया है। साथ ही इसमें स्पीकर और AI फीचर को शामिल किया गया है। बता दें कि यह चश्मा सभी भारत की भाषा को सपोर्ट करता है। इस दौरान डायरेक्टर आकाश अंबानी ने बताया कि यह फ्रेम AI पावर्ड की तरह काम करेगा।

Jio Frames Announced
Jio Frames के फीचर की बात करें तो यह HD में फोटो क्लिक करना, विडियो रिकॉर्ड करना, सोशल मीडिया पर लाइव करना और क्लिक की गई सभी फोटो को AI क्लाउड में सेव किया जा सकता है। इतना ही नहीं इन फ्रेम में स्पीकर भी लगे है जिन्हें गाने सुनने, मीटिंग करने और कॉल करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।
Jio has announced JioFrames.
- Comes with a camera for capturing photos and videos
- Music Playback
- Calls
- Data gets backed to JioCloud.#Reliance #JioFrames #AGM2025 pic.twitter.com/eTvJpxNF5L— Mukul Sharma (@stufflistings) August 29, 2025
Made In India Smart Glasses
Jio Frames में कई शानदार फीचर को शामिल करने के साथ ही सबसे अहम AI फीचर से लैस किया गया है। इस AI फीचर का इस्तेमाल किसी भी सवालों का जवाब देने, किसी भी रेसिपी या जानकारी के बारे में पूछने के लिए किया जा सकता है। साथ ही पढ़ने और किताब के बारे में भी AI से लैस फ्रेम सटीक जानकारी देगा।
ALSO READ: Google Translate Features: भाषा सीखने में मिलेगी मदद, शामिल होंगे यह दो नए फीचर