टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जियो-आरकॉम की परिसंपत्ति बिक्री समझौता मियाद बढ़ी

आरकॉम और रिलायंस जियो ने अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी आरकॉम की वायरलेस परिसंपत्तियां बेचने के लिये हुये आपसी समझौते की अवधि को आगे बढ़ाने की घोषणा की।

12:44 PM Jan 01, 2019 IST | Desk Team

आरकॉम और रिलायंस जियो ने अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी आरकॉम की वायरलेस परिसंपत्तियां बेचने के लिये हुये आपसी समझौते की अवधि को आगे बढ़ाने की घोषणा की।

नई दिल्ली : रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और रिलायंस जियो ने अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी आरकॉम की वायरलेस परिसंपत्तियां बेचने के लिये हुये आपसी समझौते की अवधि को आगे बढ़ाने की घोषणा की है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है कि जब कि रिलायंस कम्युनिकेशंस के स्पेक्ट्रम को जियो को बेचने के सौदे को दूरसंचार विभाग की मंजूरी की प्रतीक्षा है।

Advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी अनुषंगी कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने आरकॉम लिमिटेड और उसकी सहयोगियों की परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के लिये बाध्यकारी समझौते की अवधि को बढ़ा दिया है।

आरकॉम ने अलग सूचना में कहा कि कंपनी और रिलायंस जियो ने टावर, फाइबर, एमसीएन और आरकॉम के स्पेक्ट्रम की बिक्री के समझौते की अवधि को बढ़ाकर 28 जून 2019 कर दिया है। यह समझौता 28 दिसंबर 2017 को हुआ था।

आरकॉम-जियो में 2,000 करोड़ का सौदा पूरा

Advertisement
Next Article