W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jio Recharge Plan : Jio लाया एक सस्ता प्लान, मात्र इतने रुपये में होगी पूरे 11 महीने की रिचार्ज

07:30 AM Aug 06, 2024 IST | Abhishek Kumar
jio recharge plan   jio लाया एक सस्ता प्लान  मात्र इतने रुपये में होगी पूरे 11 महीने की रिचार्ज

Jio Recharge Plan : BSNL के बाद Jio जियो ने अपने यूज़र्स के लिए एक ऐसा रिचार्ज प्लान लेकर आया है , जो अब आपको महंगे प्लान्स की झंझट से दूर करेगा। बता दें कि एक बार रिचार्ज कराने के बाद 11 महीने की झंझट खत्म हो जाएगी।

Advertisement

Highlights
. Jio Recharge Plan 2024
. Jio लाया एक सबसे सस्ता प्लान
. 1899 में होगी पूरे 11 महीने की रिचार्ज

Advertisement

Jio Recharge Plan : Jio लाया एक सस्ता प्लान

भारत की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने जुलाई के महीने में प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी करके पूरे देश के यूज़र्स को एक तगड़ा झटका दिया था। वहीं एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के अलावा जियो कंपनी ने भी अपने प्लान की कीमत में 25% तक की बड़ी बढ़ोतरी की थी। लेकिन वहीं अब जियो ने अपने यूज़र्स को महंगे प्लान्स से थोड़ी राहत देने के लिए एक नया प्लान पेश किया है।

Advertisement

Jio Recharge Plans: Jio offers three prepaid plans with 28-day validity but  different data benefits - The Economic Times

Jio Recharge Plan : आइए हम आपको जियो के इस नए प्लान के बारे में बताते हैं। जियो के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 1899 रुपये है। इसके साथ ही वैल्यू सेक्शन में जोड़े गए जियो के इस प्लान में यूज़र्स को 336 दिनों की वैधता मिलती है। इसका मतलब है कि एक बार 1899 रुपये के इस रिचार्ज प्लान से आप करीब 11 महीनों तक की वैधता पा सकते हैं। बता दें कि इस प्लान की मंथली कीमत औसतन 172 रुपये प्रति महीना पड़ेगी, जो यूज़र्स के लिए एक अच्छी डील हो सकती है. हालांकि, जिन यूज़र्स को ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है, उनके लिए यह रिचार्ज प्लान अच्छा नहीं होगा।

Jio Recharge Plan : बीएसएनएल के साथ पिछले करीब एक महीने में लाखों नए यूज़र्स जुड़े हैं और वो अपनी सर्विस में लगातार सुधार भी कर रहे हैं, यूज़र्स को सस्ते प्लान्स का प्रलोभन भी दे रहे हैं। अब देखना होगा कि महंगे रिचार्ज प्लान्स के इस दौर में बीएसएनएल अपना सूर्योदय कर पाता है या नहीं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
Advertisement
×