W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जीतन राम मांझी ने मोदी कैबिनेट छोड़ने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी,झूठी खबरें फैलाने वाले हो जाएं सचेत

जीतन राम मांझी ने मंगलवार को मोदी कैबिनेट से इस्तीफे की अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया..

07:44 AM Jan 21, 2025 IST | Shera Rajput

जीतन राम मांझी ने मंगलवार को मोदी कैबिनेट से इस्तीफे की अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया..

जीतन राम मांझी ने मोदी कैबिनेट छोड़ने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी झूठी खबरें फैलाने वाले हो जाएं सचेत
Advertisement

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को मोदी कैबिनेट से इस्तीफे की अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इन अफवाहों को झूठा और भ्रामक करार देते हुए कहा कि कुछ वेब पोर्टल और समाचार चैनल उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं। मांझी ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसी खबरें फैलाने वाले नहीं रुके, तो वे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

जीतन राम मांझी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया शेयर

जीतन राम मांझी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि कुछ वेब पोर्टल और समाचार चैनलों द्वारा भ्रामक खबर प्रचारित/प्रसारित किया गया है कि जीतन राम मांझी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे, जबकि मैंने मुंगेर की सभा में हो रही देरी को लेकर कहा था कि आप लोग लेट कर रहें हैं जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी और मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा।

उन्होंने आगे कहा कि वैसे लोगों को मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ नहीं छोडूंगा। हम सब अभी देश और बिहार के हित का कार्य कर रहें हैं तो कुछ मीडिया घराना विपक्ष के इशारे पर हमें बांटने की कोशिश कर रहा है। मैं वैसे लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं कि वे सचेत हो जाएं अन्यथा मैं उनके खिलाफ न्यायालय की शरण लूंगा और प्रेस काउंसिल में उनकी शिकायत दर्ज कराऊंगा।

नाराजगी की खबरों पर भी बोले मांझी

मुंगेर के एक कार्यक्रम में मांझी ने एनडीए में उचित तवज्जो न मिलने की बात कही थी, जिसके बाद उनके इस्तीफे की अटकलें तेज हो गईं। हालांकि, पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे जो इतना बड़ा पद प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है, वह मामूली बात नहीं है। दिल्ली चुनाव में मैं पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में हूं।”

मीडिया और विपक्ष पर निशाना

मांझी ने कुछ मीडिया घरानों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे विपक्ष के इशारे पर भ्रम फैला रहे हैं और उनके बयान को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम देश और बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग हमारे बीच दरार पैदा करना चाहते हैं। मैं उन्हें आगाह करता हूं कि वे ऐसी हरकतों से बाज आएं।”

मांझी ने साफ किया कि उनकी मांगें दलितों के अधिकार और उनकी पार्टी के अस्तित्व को लेकर

इससे पहले मांझी ने मुंगेर की सभा में कहा था कि एनडीए में उनकी पार्टी को उचित तवज्जो नहीं दी जा रही है। उन्होंने झारखंड और दिल्ली विधानसभा चुनावों में सीट नहीं मिलने पर नाराजगी जताई थी। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि उनकी मांगें दलितों के अधिकार और उनकी पार्टी के अस्तित्व को लेकर हैं।

प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए के साथ मजबूती से खड़े हैं – मांझी

जीतन राम मांझी ने अपने बयान से स्पष्ट कर दिया है कि वे प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए के साथ मजबूती से खड़े हैं। साथ ही, उन्होंने झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की बात कही है। मांझी की यह प्रतिक्रिया उनके और एनडीए के बीच किसी भी प्रकार की गलतफहमी को दूर करने का प्रयास है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×