नीतीश कुमार के बचाव में उतरे जीतन राम मांझी, कहा- अगर पाला बदला तो करेंगे स्वागत
बिहार में प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि नीतीश कुमार भविष्य में एक बार फिर से बीजेपी के साथ हाथ मिला सकते है। उनके इस बयान के बाद अब महागठबंधन के नेताओं ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है।
नीतीश कुमार भविष्य में एक बार फिर से बीजेपी के साथ हाथ मिला सकते है। उनके इस बयान के बाद अब महागठबंधन के नेताओं ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है।
12:50 PM Oct 22, 2022 IST | Desk Team
बिहार में प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि नीतीश कुमार भविष्य में एक बार फिर से बीजेपी के साथ हाथ मिला सकते है। उनके इस बयान के बाद अब महागठबंधन के नेताओं ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। सबसे पहले बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने साफ किया कि अगर नीतीश पाला बदलते है तो वो उनके इस फैसले का स्वागत करेंगे। उनका कहना था कि अगर पाला बदलने से बिहार का फायदा होता है तो पाला बदलना चाहिए।
Advertisement
मांझी ने नीतीश कुमार का किया बचाव
एक रिपोर्ट के अनुसार मांझी ने पीके के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘प्रशांत किशोर का ये अपना गणित है। राजनीति में जरूरी नहीं है कि 2 2=4 हो, यह छह भी सकता है और 2 2=2 भी हो सकता है। अभी जो सरकार है, उसमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन अगर भविष्य में कोई गड़बड़ होती है तो नीतीश कुमार अन्य विचार कर सकते है। हम उनके किसी भी फैसले का स्वागत करेंगे।’
मांझी हमेशा देंगे नीतीश का साथ
वही, मांझी ने महामाया बाबू का उदाहरण देते हुए कहा कि राजनीति में महामाया बाबू ने कई बार अपना पाला बदला था। उनसे जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए बताया कि जनहित में अगर उन्हें 100 बार पाला बदलना पड़ा तो 100 बार पाला बदलेंगे। मांझी ने साफ किया कि वो सीएम नीतीश के हर फैसले का समर्थन करते है।
दरअसल, पिछले दिनों पीके ने दावा किया था कि नीतीश कुमार कभी भी बीजेपी के साथ हाथ मिला सकते है। पीके ने अपने बयान में कहा, ‘नीतीश कुमार बीजेपी के संपर्क में है। वो हमेशा एक रास्ता खुला छोड़ेंगे ताकि वो भविष्य में बीजेपी के साथ हाथ मिला सके। इसलिए सीएम ने जेडीयू सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के जरिए बीजेपी के साथ संवाद के लिए एक रास्ता खुला रखा है। ‘
जेडीयू को देनी पड़ी सफाई
वही, प्रशांत किशोर के दावों पर केसी त्यागी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार कसम खा चुके है कि वो बीजेपी के साथ दुबारा कभी भी हाथ नहीं मिलाने वाले है।कुमार 50 साल से अधिक समय से सक्रिय राजनीति में हैं जबकि प्रशांत किशोर छह महीने से हैं। वो बस भ्रम फैला रहे है।
Advertisement