Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bihar के मधुमक्खी पालकों को जीतन राम मांझी का तोहफा, 210 लाभुकों को मिली किट

खादी योजना के तहत बिहार के 210 मधुमक्खी पालकों को मिली टूल किट

03:32 AM Mar 16, 2025 IST | Syndication

खादी योजना के तहत बिहार के 210 मधुमक्खी पालकों को मिली टूल किट

बिहार में ‘हनी मिशन’ को गति देने की दिशा में कार्य करते हुए केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने राज्य के पांच जिलों के मधुमक्खी पालकों को रविवार को किट प्रदान किए।

खादी एवं ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत बिहार के पांच जिलों के कुल 210 मधुमक्खी पालकों को 2,100 मधुमक्खी बॉक्स, मधुमक्खी परिवार और टूल किट मुहैया कराए गए।

केंद्रीय मंत्री बिहार के गया स्थित कैंप कार्यालय से वर्चुअल मोड में आयोजित कार्यक्रम से जुड़े और लाभुकों के बीच टूल किट का वितरण किया। बताया गया कि ‘हनी मिशन’ के तहत सहरसा जिले में सबसे ज्यादा 110 लाभुकों को टूल किट दिया गया, जबकि बांका में 30, बेगूसराय और खगड़िया जिले में 25-25 और औरंगाबाद में कुल 20 लाभुकों को टूल किट दिया गया।

जीतन राम मांझी ने कहा कि देश भर में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा संचालित योजनाओं के जरिए नए रोजगार का सृजन किया जा रहा है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्ति के उपरांत वितरित किए जा रहे विभिन्न टूल किटों के माध्यम से बेरोजगार युवक एवं युवतियां स्व-रोजगार स्थापित कर बेरोजगारी दूर कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में हनी मिशन कैसे क्रांति की शक्ल ले, इस दिशा में केंद्र और राज्य सरकार निरंतर काम कर रही हैं। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के पूर्वी क्षेत्र के सदस्य मनोज कुमार सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (पूर्वी क्षेत्र) और खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, पटना के निदेशक डॉ. एम. एच. मेवाती भी केंद्रीय मंत्री के साथ उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Next Article