W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

RCB की बड़ी जीत के हीरो बने जितेश शर्मा, विराट कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दिया जीत का क्रेडिट

जितेश शर्मा का धमाकेदार प्रदर्शन, RCB की जीत की वजह बने

10:27 AM May 28, 2025 IST | Nishant Poonia

जितेश शर्मा का धमाकेदार प्रदर्शन, RCB की जीत की वजह बने

rcb की बड़ी जीत के हीरो बने जितेश शर्मा  विराट कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दिया जीत का क्रेडिट
Advertisement

RCB ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराकर टॉप-2 में जगह बनाई। जितेश शर्मा ने 85 रन की धमाकेदार पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जितेश ने अपनी सफलता का श्रेय राजत पाटीदार को दिया, जिन्होंने उन्हें जिम्मेदारी निभाने का भरोसा दिया। RCB अब खिताब जीतने से दो कदम दूर है।

IPL 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में टॉप-2 की जगह पक्की कर ली। ये मुकाबला 27 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया, जहां RCB ने 228 रनों का टारगेट 18.4 ओवर में हासिल कर लिया।

इस जीत के बाद RCB के 14 मैचों में 19 पॉइंट्स हो गए हैं और अब टीम 29 मई को क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ भिड़ेगी। खास बात ये रही कि RCB IPL इतिहास की पहली टीम बन गई है जिसने पूरे लीग स्टेज में एक भी अवे मैच नहीं हारा।

मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 227/3 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसमें ऋषभ पंत का शानदार शतक शामिल रहा। जवाब में RCB की ओर से जितेश शर्मा ने ताबड़तोड़ 85 रन बनाए, विराट कोहली ने 54 रन की अहम पारी खेली और मयंक अग्रवाल ने नाबाद 41 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

PBKS का ड्रेसिंग रूम बना मिसाल, शशांक सिंह ने किया श्रेयस और पोंटिंग के काम की तारीफ

जितेश शर्मा

पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में जितेश शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने कहा कि वो सिर्फ मैच को आखिरी तक ले जाने पर फोकस कर रहे थे, जैसा कि उनके मेंटर दिनेश कार्तिक हमेशा सलाह देते हैं। उन्होंने कहा,

“जब विराट आउट हुए तो मैंने सोचा कि मैच को डीप ले जाना है। दिनेश भैया हमेशा कहते हैं कि मेरे पास वो टैलेंट है जिससे मैं किसी भी सिचुएशन से मैच जिता सकता हूं। जब मैं विराट, भुवनेश्वर या क्रुणाल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को देखता हूं तो मोटिवेशन मिलता है।”

जितेश शर्मा, मयंक अग्रवाल 2

जितेश ने आगे कहा कि इस जीत का असली क्रेडिट राजत पाटीदार को जाता है, जिन्होंने उन्हें जिम्मेदारी निभाने का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने टीम के ‘बेलिफ सिस्टम’ की तारीफ की और बताया कि RCB में हर खिलाड़ी मैच-विनर है।

RCB अब IPL का अपना पहला खिताब जीतने से बस दो जीत दूर है। क्या इस बार RCB का 17 साल पुराना सपना पूरा होगा? ये आने वाला वक्त बताएगा।

Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
Advertisement
×