Jiya Shankar Saree: Stunning Look पाने के लिए देखें जिया शंकर की Designer Sarees
ऑफिस लुक के लिए जिया की प्लेन साड़ी स्टाइल
गर्मियों में अक्सर लड़कियों के लिए साड़ी कैरी करना मुश्किल हो जाता है
लेकिन आज हम आपके लिए जिया शंकर की कुछ Stunning साड़ियां लेकर आए हैं
जिस लुक को आप भी रीक्रिएट करके अपने लुक को एलिगेंट बना सकती हैं
लाइट वेट ज्वेलरी के साथ जिया ने इसमें प्रिंटेड और सीक्वेंस वर्क साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने कर्ली हेयर्स के साथ स्टाइलिश किया है।
गर्मी में पाने के लिए आप एक्ट्रेस की तरह प्रिंटेड क्रेप साड़ी पहनने की कोशिश कर सकती हैं।
जिया ने प्लेन साड़ी के साथ प्रिंटेड ब्लाउज कैरी किया है, जो ऑफिस लुक के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।
इस पिंक कलर की बनारसी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर का बैकलेस और नॉट स्टाइल ब्लाउज पहना है।
जिया ने ग्रीन कलर की प्लेन रफल साड़ी पहनी है, जो लाइट पार्टीज में भी आप ट्राई कर सकती हैं।
पेस्टल कलर में एंब्रॉयडरी वर्क नेट की साड़ी और वाइट कलर की ब्लाउज में जिया शंकर काफी सुंदर लग रही हैं।
जिया ने येलो कलर की प्लेन सैटिन सिल्क साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज कैरी किया है, जिसे आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।