JJM Mission: भारतीय ग्रामीण घरों में 80% से अधिक पेयजल कनेक्शन की आपूर्ति: मंत्री वी. सोमन्ना
घरेलू जरूरत को पूरा करने के लिए सबसे अहम पानी का कनेक्शन है। इसी बीच राज्यसभा में चर्चा के दौरान जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने बताया कि देश के कुल 19.36 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से 15.67 करोड़ और 80.93 प्रतिशत के घरों में नल से जल आपूर्ति की गई है। (JJM Mission) हर घर जल के तहत, अगस्त 2019 में मिशन के शुरूआत के बाद से 15 जुलाई, 2025 तक लगभग 12.43 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से पानी के कनेक्शन दिए गए हैं। इस दौरान राज्य मंत्री ने बताया कि मिशन की शुरुआत में केवल 3.23 करोड़ ग्रामीण परिवारों के पास नल से जल का कनेक्शन मिला था।
क्या है योजना का उद्देश्य ?
जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने कहा कि JJM Mission योजना का उद्देश्य देश के सभी ग्रामीण परिवार को नल से जल कनेक्शन के माध्यम से नियमित और लंबे समय तक बेहतर गुणवत्ता के साथ पर्याप्त मात्रा में पीने योग्य पानी उपलब्ध कराना है। साथ ही परिणामों की निगरानी के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, आंकड़ो के आधार पर प्रदान किए गए घरेलू नल से जल कनेक्शनों की कार्यक्षमता की जांच करता है।
कैसे हुआ मिशन सफल?
जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने बताया कि JJM Mission के सफल कार्य को सुनिश्चित करने के लिए, केंद्र सरकार संबंधित राज्य सरकारों के साथ कार्यों की नियमित समीक्षा कर रही है। साथ ही उच्च स्तर पर समीक्षा बैठकें, सम्मेलन, कार्यकर्म और वीडियो कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाती हैं। इस दौरान राज्यों को समय के साथ लक्ष्य प्राप्त करने के लिए योजना बनाने और कार्यों में तेजी लाने की सलाह दी जाती है।
आईएएनएस
ALSO READ: गुजरात: 5 वर्षों में 37 लाख से अधिक नए MSME रजिस्टर: मंत्री शोभा करंदलाजे