टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जम्मू-कश्मीर DDC चुनाव: 280 में से 49 सीटों जीतकर निर्दलीयों ने कांग्रेस और पीडीपी को पछाड़ा

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के पहले चुनाव में 280 में से 49 सीटों पर जीत दर्ज कर निर्दलीय उम्मीदवार केन्द्र शासित प्रदेश में कांग्रेस और पीडीपी जैसी पार्टियों से आगे निकल एक अहम भूमिका में आ गए हैं।

02:35 PM Dec 23, 2020 IST | Ujjwal Jain

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के पहले चुनाव में 280 में से 49 सीटों पर जीत दर्ज कर निर्दलीय उम्मीदवार केन्द्र शासित प्रदेश में कांग्रेस और पीडीपी जैसी पार्टियों से आगे निकल एक अहम भूमिका में आ गए हैं।

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के पहले चुनाव में 280 में से 49 सीटों पर जीत दर्ज कर निर्दलीय उम्मीदवार केन्द्र शासित प्रदेश में कांग्रेस और पीडीपी जैसी पार्टियों से आगे निकल एक अहम भूमिका में आ गए हैं। निर्दलीय उम्मीदवार तरण जीत सिंह ने तो जम्मू क्षेत्र के सुचेतगढ़ में भाजपा के दो बार के विधायक एवं पूर्व मंत्री श्याम लाल चौधरी को 11 मतों से मात देकर एक बड़ी जीत अपने नाम की। 
भाजपा हालांकि 74 सीट पर जीत हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। पार्टी अभी एक सीट पर आगे भी चल रही है, लेकिन चौधरी और पूर्व मंत्री शक्ति राज परिहार की डोडा जिले में हार से पार्टी को झटका भी लगा है। निर्दलीय उम्मीदवारों ने 49 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और पुंछ जिले में एक सीट पर अभी एक निर्दलीय उम्मीदवार ही आगे चल रहा है। 
निर्दलीय उम्मीदवार अवतार सिंह चुनाव जीतने वालों में से सबसे अधिक किस्मत वाले रहे, जिन्हें दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के दादसारा निर्वाचन क्षेत्र में केवल तीन मतों से जीत मिली। अवतार सिंह ने 246 और उनके नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रतिद्वंद्वी अली मोहम्मद भट्ट को 243 वोट मिले थे। 
इनके अलावा निर्दलीय उम्मीदावार बिलकिस जान को शोपियां जिले के जैनपोरा में 11 मतों के अंतर से जीत मिली। जान को 146 और इकबाल को 135 वोट मिले थे। निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद यासीन राठर को कमरवारी निर्वाचन क्षेत्र में 156 वोट मिले और उन्होंने 21 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। 
जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के पहले चुनाव में फारुक अब्दुल्ला नीत सात दलों के गुपकर गठबंधन ने 110 सीटों पर जीत दर्ज की है और भाजपा ने 74 सीटे अपने नाम की है। उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों और जम्मू क्षेत्र के पुंछ और राजौरी जिलों की एक-एक सीटों के परिणाम आने अभी बाकी हैं। 

जम्मू-कश्मीर DDC चुनाव : 70 सीटों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Advertisement
Advertisement
Next Article