JK में BJP ने खेला मुस्लिम कार्ड! राज्यसभा की 3 सीटों में से एक पर गुलाम मोहम्मद मीर को टिकट
JK Rajya Sabha Elections: जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माने जा रहे हैं। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पार्टी ने जम्मू-कश्मीर से होने वाले तीन अलग-अलग राज्यसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं। यह घोषणा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने की।
JK Rajya Sabha Elections: उम्मीदवारों की सूची:
- गुलाम मोहम्मद मीर – अधिसूचना क्रमांक 01 के तहत एक राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार बनाए गए हैं।
- राकेश महाजन – अधिसूचना क्रमांक 02 के तहत राज्यसभा की एक अन्य सीट के लिए चुने गए हैं।
- सतपाल शर्मा – अधिसूचना क्रमांक 03 के अंतर्गत दो राज्यसभा सीटों में से एक पर उम्मीदवार बनाए गए हैं।
इन नामों को अंतिम रूप देकर बीजेपी ने संकेत दिया है कि वह जम्मू-कश्मीर में अपनी राजनीतिक पकड़ को और मजबूत करना चाहती है।
JK Rajya Sabha Polls: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी किए तीन नाम घोषित
सत्ता में मौजूद नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक कर दिए। पार्टी का कहना है कि विधानसभा में उसके पास संख्या बल है, जिससे उसे तीन सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है। इसके साथ ही एनसी ने यह भी दावा किया है कि चौथी सीट को लेकर कांग्रेस पार्टी के साथ बातचीत चल रही है ताकि उस पर साझा उम्मीदवार खड़ा किया जा सके।
सीटों का गणित: कौन कहां मजबूत?
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वर्तमान संख्या बल के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस को तीन राज्यसभा सीटों पर बढ़त मिलती नजर आ रही है, जबकि भाजपा को एक सीट पर बेहतर स्थिति में बताया जा रहा है। चूंकि राज्यसभा चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होते हैं और निर्वाचित विधायकों के मत से तय होते हैं, इसलिए विधानसभा में पार्टियों की ताकत बहुत मायने रखती है।
BJP Announces Candidates: क्यों अहम हैं ये चुनाव?
जम्मू-कश्मीर में हो रहे ये राज्यसभा चुनाव राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम हैं। एक तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस सत्ता में रहते हुए अधिक प्रतिनिधित्व पाने की कोशिश में है, वहीं बीजेपी राज्यसभा में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए रणनीतिक रूप से अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही है। अगर बीजेपी के सभी उम्मीदवार जीतते हैं, तो इससे उसे न केवल संसद में मजबूत उपस्थिति मिलेगी, बल्कि जम्मू-कश्मीर में भी उसकी राजनीतिक पकड़ को मजबूती मिलेगी।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : कोकेरनाग इलाके में दो जवान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी