For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

JK: तिरंगे की रोशनी से जगमगाया अमरनाथ श्राइन बोर्ड यात्री निवास

11:15 AM Jul 16, 2025 IST | Neha Singh
jk  तिरंगे की रोशनी से जगमगाया अमरनाथ श्राइन बोर्ड यात्री निवास
Amarnath Shrine Board

Amarnath Shrine Board: जम्मू-कश्मीर के रामबन के चंद्रकोट स्थित श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के यात्री निवास को तिरंगी रोशनी से जगमगा दिया गया है, जिससे चल रही श्री अमरनाथ जी यात्रा का उत्सवी माहौल और भी बढ़ गया है। मीडिया से बात करते हुए, मध्य प्रदेश के एक तीर्थयात्री ने सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं का स्वागत किया। उन्होंने कहा "यहाँ की व्यवस्थाएँ बहुत अच्छी हैं। मैं भारत सरकार की व्यवस्थाओं के लिए आभारी हूँ। तिरंगी रोशनी से जगमगाता यात्री निवास भव्य और सुविधाओं से भरपूर है। तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ रहा है।"

'सभी सुविधाएं उपलब्ध'- श्रद्धालू

गुजरात के एक अन्य तीर्थयात्री ने कहा, "हम यहाँ ठहरे हुए हैं। यहाँ की व्यवस्थाएँ उत्कृष्ट हैं। सभी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। हम यहाँ सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हमें ऐसा लग रहा है जैसे यहाँ दिवाली मनाई जा रही हो। मैं सभी से यहाँ आने का अनुरोध करता हूँ। हमें गर्व महसूस हो रहा है। लोगों को यहाँ आना चाहिए और श्री अमरनाथ जी यात्रा में शामिल होना चाहिए।"

200 सफाई कर्मचारी तैनात

रामबन जिला प्रशासन ने चल रही अमरनाथ यात्रा के दौरान स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे व्यापक व्यवस्था की है, जिसका उद्देश्य तीर्थयात्रियों को एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण प्रदान करना है। सहायक आयुक्त पंचायत मोहम्मद अशफाक खानजी, जो अमरनाथ यात्रा के दौरान स्वच्छता के नोडल अधिकारी भी हैं, उनके अनुसार आवास केंद्रों और लंगर स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं, 1,200 से ज़्यादा शौचालय और लगभग 200 सफाई कर्मचारी तैनात हैं।

खानजी ने आगे बताया कि जल शक्ति विभाग के पूर्ण सहयोग से पर्यवेक्षक कर्मचारी चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पानी की कोई कमी या स्वच्छता में कोई कमी न हो। उन्होंने यह भी बताया कि इन लंगर स्थलों और आवास केंद्रों पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध है।

ये भी पढेंः-  17 किलो भार लिए 111 दिन चलकर पहलगाम पहुंचा बाबा बर्फानी का भक्त, रामेश्ववरम से चला था पैदल

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×